धन की कमी हो जाएगी दूर,बस महादेव को चढ़ा दें यह खास चीज, फ‍िर हर मनोकामना होगी पूरी

Sawan Month Remedies: भोले भंडारी भक्तों की भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन सावन में कुछ खास उपाय करने से कई तरह की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए जानते हैं सावन माह में कौन से उपाय करने से धन की कमी दूर हो सकती है.

Sawan Month Remedies: हिंदू धर्म में सावन माह का बहुत महत्व है. यह माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है और उन्हें अत्यंत प्रिय है. मान्यता है कि सावन से लेकर कार्तिक महीने तक सृष्टि का संचालन महादेव स्वयं करते है और इस दौरान उनकी पूजा आराधना अत्यंत फलदायी होती है. इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा और 9 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ समाप्त होगा. यूं तो भोले भंडारी भक्तों की भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन सावन में कुछ खास उपाय (Bhagwan Shiv Ki Kripa Ke Liye Kya Karen) करने से कई तरह की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है. इंस्टाग्राम पर astrology__aura अकाउंट ने कुछ ऐसे उपाय शेयर किए हैं जिससे धन की परेशानी (Dhan Ki Kami Door Karne Ke Liye Kya Karen ) दूर हो सकती है. आइए जानते हैं सावन माह में कौन से उपाय (Sawan Me Kare Kya Upay) करने से धन की कमी दूर हो सकती है.

धन की कमी दूर करने का उपाय (Remedy to to get rid of poverty)


जीवन में सभी को धन की जरूरत होती है लेकिन कभी कभी काफी मेहनत के बाद भी धन का अभाव बना रहता है. ऐसे में लोगों को सावन में एक खास उपाय करना चाहिए. पूरे सावन माह हर शाम मंदिर जाकर भगवान शिव के चरणों में दिया जलाना चाहिए. मान्यता है कि धन के देवता कुबेर ने इस माह में भगवान शिव के चरणों में दिया जलाया था और भगवान शिव की कृपा से धन के देवता कुबेर बन गए. इस उपाय के लिए आप किसी भी तेल का दिया जला सकते हैं और एक माह तक इस उपाय को करने के बाद धन की कमी नहीं रह जाएगी.

Advertisement

सावन महीने घर जरूर लाएं ये चीजें

  • सावन के माह में कुछ और उपाय कर के जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए इस माह अपने घर महामृत्युंजय यंत्र ले आएं. सोमवार का दिन इस यंत्र को लाने के लिए सबसे उत्तम होता है. इसके बाद विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा कर घर में महामृत्युंजय यंत्र स्थापित करें.  
  • धन से जुड़ी परेशानी से छुटकारा प्राप्त करने के लिए सावन के महीने में चांदी से निर्मित नंदी घर ले आएं. सावन सोमवार का व्रत रखकर नंदी को घर में स्थापित करें. भगवान शिव की सवारी नंदी को घर में स्थापित करने से जीवन की हर परेशानी से मुक्ति मिल सकती है. नंदी की मूर्ति को घर की तिजोरी में रखा जा सकता है.
  • सावन के महीने में घर में पारद शिवलिंग लाना भी बहुत शुभ होता है. इस माह में किसी दिन अपने घर पर पारद शिवलिंग स्थापना की जा सकती है. स्थापना के समय गंगाजल या कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है.
  • जीवन में विषम परिस्थिति से छुटकारा पाने के लिए सावन माह में घर में डमरू लाना चाहिए. सावन में हर दिन भगवान शिव की पूजा के समय डमरू बजाएं. पूजा घर में डमरू रखने से वास्तु दोष भी दूर होता है.

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan ने Bihar की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल तो Tejashwi Yadav ने किया पलटवार
Topics mentioned in this article