Sawan Durga Ashtami 2022: सावन मास की दुर्गा अष्टमी है इस दिन, पूजा में इन बातों का रखना होगा ध्यान

Sawan Durga Ashtami 2022: सावन मास की मासिक दुर्गा अष्टमी का खास महत्व है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा में दिशाओं का खास ध्यान रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Sawan Durga Ashtami 2022: सावन मास की मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा होती है.

Sawan Durga Ashtami 2022 Puja Vidhi, Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति की देवी के रूप में स्वीकार किया गया है. प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गा अष्टमी (Masik Durga Ashtami) मनाई जाती है. सावन मास की मासिक दुर्गा अष्टमी (Sawan Masik Durga Ashtami) 5 अगस्त, शुक्रवार को पड़ रहा है. सावन मास की दुर्गा अष्टमी को बेहद खास माना जा रहा है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा के अलावा भगवान शिव की पूजा भी विशेष फलदायी साबित होगी. मान्यता है कि मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं सावन मास की मासिक दुर्गाष्टमी के बारे में.

मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा में रखा जाता है दिशाओं का ध्यान | Sawan Masik Durga Ashtami Puja

मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत (Masik Durga Ashtami Vrat) में दिशाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, मासिक दुर्गा अष्टमी की पूजा करते समय मां दुर्गा के निमित्त जलाए गए दीपक को आग्नेय कोण में रखना चाहिए. साथ ही इस पूजा के दौरान पूजन करने वाले का मुख पूरब या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. वहीं मां दुर्गा की पूजा करते वक्त पूजन की सामग्री दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिेए. मान्यता है कि दिशा के अनुसार, मां दुर्गा की उपासना करने से जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली रहती है.

Sawan 2022: सावन में तुलसी के साथ घर में लगाएं ये 5 पौधे, भगवान शिव के साथ मां लक्ष्मी भी रहती हैं मेहरबान!

Advertisement

मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत में रखा जाता है इन बातों का ध्यान

मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत (Masik Durga Ashtami Vrat) में खास सावधानी रखी जाती है. मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत की पूजा (Masik Durga Ashtami Vrat Puja) के दौरान तुलसी, आंवला, दूर्वा, मदार और आक के फूल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. ऐस में इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए. इसके अलावा यह भी ध्यान रखना चाहिए कि घर में एक से अधिक स्थान पर मां दुर्गा की प्रतिमा ना रखी जाए.

Advertisement

Guru Rashi Parivartan 2022: 2023 तक इन 4 राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे देवगुरु बृहस्पति! बदल सकती है किस्मत

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour