Sawan Somwar: आज है सावन का दूसरा सोमवार, इस पूजा विधि से कर सकते हैं भगवान शिव का पूजन

Sawan Somwar: सावन का महीना विशेष धार्मिक महत्व रखता है. इस महीने के हर सोमवार के दिन महादेव का पूरे विधि-विधान से पूजन किया जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sawan Somwar Puja: आज 17 जुलाई के दिन पड़ रहा है सावन का दूसरा सोमवार. 

Sawan Somwar 2023: हिंदू धर्म में सावन के महीने को श्रवण अथना श्रावण मास कहा जाता है. श्रवण का अर्थ है सुनना और मान्यतानुसार यह महीना भक्ति सुनने के लिए होता है. इस माह कई व्रत-त्योहार पड़ते हैं लेकिन खासतौर से हर सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन सोमवार के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. माना जाता है कि जो भक्त भोलेनाथ की सावन सोमवार के दिन पूजा करते हैं उनपर महादेव की कृपा-दृष्टि पड़ती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. आज ही सोमवती अमावस्या भी पड़ रही है. इस चलते इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. 

सावन के दूसरे सोमवार के दिन पूजा 

पंचांग के अनुसार, सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई के दिन यानी आज है. इस सोमवार के दिन अत्यंत शुभ योग भी बन रहे हैं. पहला योग है इस दिन हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) है जिसे सोमवार के दिन पड़ने के चलते सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र का निर्माण भी हो रहा है और साथ ही हर्षण और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. 

सावन सोमवार की पूजा करने के लिए मान्यतानुसार भक्त सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं. स्नान के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं और भक्त व्रत का संकल्प लेते हैं. सावन का व्रत (Sawan Vrat) रखने वाले भक्त घर पर भी भोलेनाथ की पूजा करते हैं और इस दिन शिव मंदिर भी जाया जाता है. शिवलिंग (Shivling) पर गंगाजल, जल और दूध से अभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है. इसके पश्चात भोलेनाथ के समक्ष सफेद फूल, बेलपत्र, भांग के पत्ते, अक्षत, धतूरा, इत्र, शहद, फल और शमी के पत्ते आदि अर्पित किए जाते हैं. धूप और दीप जलाने के बाद भगवान शिव की आरती की जाती है और शिव मंत्रों का उच्चारण करने के पश्चात पूजा संपन्न की जाती है. 

इस पवित्र महीने में ना सिर्फ भोलेनाथ बल्कि माता पार्वती का भी पूजन किया जाता है. इस दिन अमावस्या होने के चलते भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है. पितरों का तर्पण करने और स्नान-दान के लिए भक्त इस दिन पवित्र नदियों तक जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कनिका ढिल्लो की हाउस वार्मिंग पार्टी में पहुंचे कृति सेनन, तमन्ना, हुमा कुरेशी और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Tragedy: वैष्णो देवी हादसा, पहाड़ों का सिग्नल क्या? | Vaishno Devi Yatra | X Ray Report
Topics mentioned in this article