इस वर्ष केवल 29 दिन का होगा सावन, जानिए भगवान शिव की पूजा के लिए कुल कितने सावन सोमवार के व्रत आएंगे

इस वर्ष सावन माह की शुरुआत सोमवार से हो रही है. आइए जानते हैं सावन माह कब से कब तक रहेगा, शुभ मुहूर्त और सावन सोमवार की सूची. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है.

Sawan Somwar: सावन माह प्रकृति के लिए अनुपम वरदान है. तेज गर्मी के बाद वर्षा की फुहारों से प्रकृति में चारों तरफ हरियाली फैल जाती है. वर्षा के साथ ही कृषि कार्य भी शुरू हो जाते हैं. धार्मिक रूप से भी सावन माह का विशेष  महत्व है. इसे भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना का मास माना जाता है. भक्त हर दिन भोले बाबा को जल चढ़ाते है, सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और कावंड़ लेकर बाबा के धाम उनके दर्शन के लिए जाते हैं. मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है. इस वर्ष सावन माह की शुरुआत सोमवार से हो रही है. आइए जानते हैं सावन माह कब से कब तक रहेगा, शुभ मुहूर्त और सावन सोमवार की सूची. 

Sawan 2024: सावन में घर पर लगाया जा सकता है महादेव का प्रिय पौधा, मान्यतानुसार मिलती है शिव शंकर की कृपा 

कब से कब तक है सावन

पंचांग के अनुसार, जुलाई माह में 21 तारीख को आषाढ़ की पूर्णिमा तिथि है. इसके अगले दिन 22 जुलाई से सावन माह शुरू होगा. सावन माह की पूर्णिमा 19 अगस्त को है. यानी इस बार सावन माह (Sawan Month) 29 दिनों का है.

Advertisement
सावन सोमवार के व्रत

इस बार सावन की शुरुआत और अंत दोनों सोमवार को हो रहा है इसलिए कुल 5 व्रत आएंगे.

  • 22 जुलाई को पहला सावन सोमवार व्रत
  • 29 जुलाई को दूसरा सावन सोमवार व्रत
  • 5 अगस्त को तीसरा सावन सोमवार व्रत
  • 12 अगस्त को चौथा सोमवार व्रत
  • 19 अगस्त को पांचवां सावन सोमवार व्रत

मंगला गौरी व्रत

सावन माह में हर मंगवार को माता पार्वती की पूजा के लिए मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है.

  • 23 जुलाई को पहला मंगला गौरी व्रत
  • 30 जुलाई को दूसरा मंगला गौरी व्रत
  • 6 अगस्त को चौथा मंगला गौरी व्रत
  • 13 अगस्त को चौथा मंगला गौरी व्रत
सावन शिवरात्रि

2 अगस्त को सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का व्रत रखा जाएगा.

सावन सोमवार का महत्व

सावन माह में भगवान शिव की पूजा के लिए सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस समय भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और दुनिया का पूरा कार्यभार भगवान शिव पर होता है. इसलिए सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. सोमवार का दिन भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है इसलिए सोमवार को उनकी पूजा विशेष रूप से फलदायी मानी जाती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Yoga Day 2024: योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article