Sawan somwar 2024 : सावन में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय करें इस स्तुति का पाठ

सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ पर बेलपत्र चढ़ाने का विशेष महत्व होता है, लेकिन बेलपत्र चढ़ाने के दौरान आपको किस स्तुति का पाठ करना चाहिए, आइए हम आपको बताएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ॐ मृत्युंजय परेशान जगदाभयनाशन । तव ध्यानेन देवेश मृत्युप्राप्नोति जीवती ।।

Sawan 2024 Puja: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 19 अगस्त तक चलेगा. 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार (Sawan Somwar) मनाया जा रहा है, इस दिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगती है और शिवलिंग (Shivling) पर जल अर्पित करने के साथ ही भांग, बेलपत्र (belpatra) और धतूरा अवश्य चढ़ाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते समय आपको किस स्तुति का पाठ करना चाहिए? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते समय अगर आप इस स्तोत्र का पाठ करेंगे, तो इससे आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी. 

रुद्राक्ष धारण करने से मन रहता है शांत और नकारात्मता हो जाती है दूर

शिव आह्वान मंत्र

ॐ मृत्युंजय परेशान जगदाभयनाशन ।

तव ध्यानेन देवेश मृत्युप्राप्नोति जीवती ।।

वन्दे ईशान देवाय नमस्तस्मै पिनाकिने ।

नमस्तस्मै भगवते कैलासाचल वासिने ।

आदिमध्यांत रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।

त्र्यंबकाय नमस्तुभ्यं पंचस्याय नमोनमः ।

नमोब्रह्मेन्द्र रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।

नमो दोर्दण्डचापाय मम मृत्युम् विनाशय ।।

देवं मृत्युविनाशनं भयहरं साम्राज्य मुक्ति प्रदम् ।

नमोर्धेन्दु स्वरूपाय नमो दिग्वसनाय च ।

नमो भक्तार्ति हन्त्रे च मम मृत्युं विनाशय ।।

अज्ञानान्धकनाशनं शुभकरं विध्यासु सौख्य प्रदम् ।

नाना भूतगणान्वितं दिवि पदैः देवैः सदा सेवितम् ।।

सर्व सर्वपति महेश्वर हरं मृत्युंजय भावये ।।

शिव बिल्वाष्टकम्

त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं ।

त्रिजन्म पापसंहारम् ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

त्रिशाखैः बिल्वपत्रैश्च अच्चिद्रैः कोमलैः शुभैः ।

तवपूजां करिष्यामि ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

कोटि कन्या महादानं तिलपर्वत कोटयः ।

काञ्चनं क्षीलदानेन ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

काशीक्षेत्र निवासं च कालभैरव दर्शनं ।

प्रयागे माधवं दृष्ट्वा ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

इन्दुवारे व्रतं स्थित्वा निराहारो महेश्वराः ।

नक्तं हौष्यामि देवेश ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

रामलिङ्ग प्रतिष्ठा च वैवाहिक कृतं तधा ।

तटाकानिच सन्धानम् ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

अखण्ड बिल्वपत्रं च आयुतं शिवपूजनं ।

कृतं नाम सहस्रेण ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

उमया सहदेवेश नन्दि वाहनमेव च ।

भस्मलेपन सर्वाङ्गम् ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

सालग्रामेषु विप्राणां तटाकं दशकूपयो: ।

यज्नकोटि सहस्रस्च ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

दन्ति कोटि सहस्रेषु अश्वमेध शतक्रतौ ।

कोटिकन्या महादानम् ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

बिल्वाणां दर्शनं पुण्यं स्पर्शनं पापनाशनं ।

अघोर पापसंहारम् ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

सहस्रवेद पाटेषु ब्रह्मस्तापन मुच्यते ।

अनेकव्रत कोटीनाम् ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

अन्नदान सहस्रेषु सहस्रोप नयनं तधा ।

अनेक जन्मपापानि ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

बिल्वस्तोत्रमिदं पुण्यं यः पठेश्शिव सन्निधौ ।

शिवलोकमवाप्नोति ऐकबिल्वं शिवार्पणं ।।

शिव स्त्रोत का उच्चारण करने के लाभ 

कहा जाता है कि सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव का जल अभिषेक करने के साथ ही अगर उन्हें बेलपत्र चढ़ाया जाए, तो इससे वह बहुत खुश होते हैं. बस ध्यान रखने योग्य बात यह है कि बेलपत्र में तीन पत्तियां हो और तीनों पत्तियां टूटी हुई ना हो. इसके ऊपर आप चंदन से ओम लिखें और इसे शिवलिंग पर अर्पित करें. इस दौरान अगर आप शिव आह्वान मंत्र और शिव बिल्वाष्टकम् स्तोत्र का उच्चारण करते हैं, तो भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी विपदा को दूर कर खुश रहने का आशीर्वाद देते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article