सावन में भोलेनाथ की पूजा का है बड़ा महत्व, जानिए शिवलिंग पर किन चीजों को किया जा सकता है अर्पित

Sawan Puja: सावन माह में भोले भंडारी की पूजा का बहुत महत्व है. इस समय भगवान शिव बहुत जल्दी भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं. कहते हैं शिवलिंग पर बाबा को प्रिय चीजें चढ़ाने से भोले बाबा भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Shiv Puja Vidhi: सावन में कैसे करें भगवान शिव का पूजन, जानें यहां.

Shivling Puja: सावन माह में भोले भंडारी की पूजा का बहुत महत्व है. सावन के महीने में भक्त भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा अराधना में लीन रहते हैं. इस समय भगवान शिव बहुत जल्दी भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं. शिवलिंग पर बाबा को प्रिय चीजें चढ़ाने से भोले बाबा भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं. इंस्टाग्राम पर shivaseternalflam अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में बताया गया है कि भोले बाबा की पूजा के दौरान शिवलिंग पर कौन सी चीज चढ़ाने से क्या फल मिलता है. तो अगर आप भी भगवान शिव की पूजा (Shiv Puja) के दौरान इन चीजों को अर्पित करते हैं तो जान लीजिए कि शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से कौन सा फल प्राप्त होता है. अगर आपके काम में बार-बार बाधा आ रही है, मनोकामना पूरी नहीं हो रही है या फिर बीमारियों ने घेर रखा है तो कहते हैं कि इस उपाय को करने पर समस्या का हल निकलता है और भोले बाबा का आशीर्वाद मिलता है.

Raksha Bandhan Rakhi Time: भद्रा के साये से बचकर इस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई की कलाई पर राखी

शिवलिंग पर क्या चढ़ाना है शुभ

सरसो का तेल

शिवलिंग पर सरसो का तेल चढ़ाने से शत्रुओं का नाश होता है.

मसूर की लाल दाल

शिवलिंग पर मसूर की लाल दाल चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.

हरे मूंग की दाल

शिवलिंग पर हरे मूंग की साबुत दाल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

काली दाल

शिवलिंग (Shivling) पर काली दाल चढ़ाने से शनि की बाधा दूर होती है.

चने की दाल

शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होती है.

दूध और तिल

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आरोग्य और तिल चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है.

घी और दही

शिवलिंग पर घी चढ़ाने से तेज और दही चढ़ाने से जीवन में खुशी की प्राप्ति होती है.

भांग और बेलपत्र

शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से बुराइयों से मुक्ति और बेलपत्र चढ़ाने से संकट से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai
Topics mentioned in this article