Shiv Ji Ki Aarti : सावन मास में रोज करें शिव जी की आरती ॐ जय शिव ओंकारा, भोलेनाथ नहीं होने देंगे निराश

Shiv Ji Ki Aarti: सावन में भगवान शिव की आरती विशेष फलदायी साहित होती है. मान्यता है कि सावन मास में 'ॐ जय शिव ओंकारा' इस इस आरती को करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shiv Ji Ki Aarti: सावन में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए ॐ जय शिव ओंकारा आरती की जाती है.

Shiv Ji Ki Aarti: सावन का महीना (Sawan Month) शिवजी की भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि सावन में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी होती है. इसके साथ ही सावन में रोजाना शिवजी की आरती (Shiv Ji Ki Aarti) करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है. सावन मास का हर दिन भगवान शिव की पूजा के लिए खास होता है. ऐसे में रोजाना ओम् जय शिव ओंकारा (om jai shiv omkara) इस आरती को करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त हो सकती है. आइए जानते हैं सावन में की जाने वाली शिवजी की आरती. 

शिवजी की आरती | Shiv Ji Ki Aarti

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा
ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे
ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे
ॐ जय शिव ओंकारा

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी
ॐ जय शिव ओंकारा

Maa Lakshmi: धन-वैभव की प्राप्ति के लिए शुक्रवार को की जाती है ये आरती, मान्यता है घर में होता है मां लक्ष्मी का वास

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे
ॐ जय शिव ओंकारा

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी
ॐ जय शिव ओंकारा

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका
मधु-कैटभ दो‌उ मारे, सुर भयहीन करे
ॐ जय शिव ओंकारा

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा
ॐ जय शिव ओंकारा

पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा
भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा
ॐ जय शिव ओंकारा

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार को मेष राशि से लेकर मीन तक, सभी कर सकते हैं ये आसान काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा खूब आशीर्वाद!

Advertisement

जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला
ॐ जय शिव ओंकारा

काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी
ॐ जय शिव ओंकारा

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे
कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित फल पावे
ॐ जय शिव ओंकारा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया