सर्दी के मौसम में कैसे करनी चाहिए लड्‌डू गोपाल की सेवा, जानिए यहां

लड्‌डू गोपाल की सेवा के नियम मौसम के अनुसार बदल जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सर्दी के मौसम में लड्‌डू गोपाल की सेवा और उन्हें स्नान कराने के नियम (Laddu Gopal seva niyam in winter).

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की सेवा में उन्हें हर दिन नियम से स्नान करवाना शामिल है.

Niyam for Bathing Laddu Gopal in winter: बहुत से श्रीकृष्ण भक्त प्रभु के बाल स्वरूप लड्‌डू गोपाल (Laddu Gopal) की पूजा अर्चना करते हैं. शास्त्रों में लड्‌डू गोपाल की सेवा के कुछ नियम बताएं गए हैं. भक्त लड्‌डू गोपाल की सेवा और देखभाल उसी तरह करते हैं जैसे एक छोटे बच्चे की देखभाल की जाती है. यही कारण है कि मौसम के अनुसार बच्चों की देखभाल में बदलाव आता है, वैसे ही लड्‌डू गोपाल की सेवा के नियम भी बदल जाते हैं.

Mauni Amavasya 2025: कब है मौनी अमावस्या और इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने का क्या है महत्व, जानिए यहां

भले ही इन नियमों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है लेकिन मौसम के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं सर्दी के मौसम में लड्‌डू गोपाल की सेवा और उन्हें स्नान कराने के नियम (Laddu Gopal seva niyam in winter) ………….

सर्दी के मौसम में लड्‌डू गोपाल की सेवा के नियम - Laddu Gopal seva niyam in winter

धूप में गुनगुने जल से स्नान

 सर्दी के मौसम में लड्डू गोपाल को सुबह के समय स्नान करवा सकते हैं. बस ध्यान रखें कि उन्हें धूप में ले जाकर ही स्नान करवाएं. इसके साथ ही स्नान के लिए ठंडे पानी की जगह हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करना चाहिए और पानी में तुलसी के कुछ पत्ते जरूर डाल देने चाहिए. इसके अलावा सर्दी के मौसम में प्रभु को चंदन का उबटन नहीं लगाना चाहिए. चंदन की तासीर ठंडी होती है. सर्दी में गुलाब की पंखुड़ियों से बाल गोपाल को स्वच्छ किया जा सकता है. 

ऊनी बौर गर्म वस्त्र

सर्दी के मौसम में लड्डू गोपाल के साज शृंगार में कुछ बदलाव की जरूरत होती है. गर्मी में जहां उन्हें सूती वस्त्र पहनाए जाते हैं, वहीं सर्दी के मौसम ऊनी वस्त्र पहनाने चाहिए. 

गर्म चीजों से लगाए भोग

सर्दी के मौसम में लड्डू गोपाल को गर्म दूध, दूध में केसर और हल्दी डालकर, तिल के लड्डू, गोंद के लड्डू या फिर गाजर के हलवे जैसे गर्म तासीर वाली चीजों को भोग लगाना चाहिए. घर में तैयार सात्विक भोजन से भी प्रभु को भोग लगाया जा सकता है.

इन बातों का भी रखें ध्यान

लड्‌डू गोपाल को सुलाते समय उनके बिस्तर पर गर्म चादर बिछाकर उन्हें शॉल से ढककर सुलाना चाहिए. इस मौसम में बाल गोपाल को रात के समय थोड़ा जल्दी भी सुला सकते हैं. दिन के समय भी बाल गोपाल को सुलाते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करना चाहिए.

Advertisement

प्राप्त होगी प्रभु की कृपा

सर्दी के मौसम में इन नियमों का ध्यान रखकर आप लड्‌डू गोपाल की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. मौसम के अनुसार लड्‌डू गोपाल की सेवा से प्रभु अत्यंत प्रसन्न होंगे और उनकी कृपा से जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से जीवन में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Vidhansabha Chunav 2025: Delhi के Budgetपर AAP प्रवक्ता से क्यों भिड़े Tehseen Poonawalla?
Topics mentioned in this article