सफला एकादशी के दिन इस रंग का वस्त्र पहनकर करें पूजा, भगवान विष्णु की बनी रहेगी कृपा

Significance of safla ekadashi : इस व्रत को करने से पिछले जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए लोग एकादशी का व्रत रखते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saphala Ekadashi fasting rules : सफला एकादशी का व्रत करने वाले साधकों को एक दिन पहले तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.

Saphla ekadashi 2024 date : इस साल की आखिरी एकादशी सफला 26 दिसंबर को पड़ रही है. यह व्रत हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष तिथि को आता है. यह उपवास भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सफला एकादशी का मुहूर्त (Safla ekadashi muhurat 2024 ) 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा, जिसका समापन 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा. उदया तिथि पड़ने के कारण सफला एकादशी व्रत 26 दिसंबर को रखा जाएगा. 

kumbh 2025 : कुंभ मेले में अखाड़े का क्या है महत्व और ये किसका है प्रतीक, जानिए यहां

किस रंग का वस्त्र करें धारण - What colour clothes to wear on safla ekadashi

इस दिन आप विधि-विधान के साथ पीले रंग का वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, तो फिर आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. क्योंकि यह भगवान विष्णु का प्रिय रंग है. इसके अलावा पीला रंग (puja me pile rang ka mahatva) मानसिक शांति और आंतरिक संतुलन को बढ़ाता है, जिससे पूजा का प्रभाव और बढ़ जाता है. वहीं, आपको पूजा में काले रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह हिंदू धर्म में अच्छा रंग नहीं माना जाता है.

सफला एकादशी को किस चीज का करें सेवन - What to consume on Saphala Ekadashi

सफला एकादशी का व्रत रखने वाले भक्तों को दूध, दही, फल, शरबत, साबूदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू, सेंधा नमक आदि का सेवन करना चाहिए. 

Advertisement

आपको बता दें कि सफला एकादशी का व्रत करने वाले साधकों को एक दिन पहले तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. साथ ही, घर परिवार के लोगों को भी मांस मदिरा के सेवन से बचना चाहिए. तभी व्रत रखने वाले को पूर्ण फल प्राप्त होगा. 

Advertisement

सफला एकादशी व्रत का महत्व - Significance of Saphala Ekadashi fast

इस व्रत को करने से पिछले जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए लोग एकादशी का व्रत रखते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Russia ने बनाई Cancer की Vaccine, पूरी दुनिया की जागी उम्मीद, क्या India को भी मिलेगा फायदा ?