साल 2024 में इस दिन है तिलकुट चतुर्थी, यहां जानिए डेट मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

सकट चतुर्थी (sakat chaturthi 2024) के दिन चंद्रमा रात 09.10 मिनट पर निकलेगा. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखेंगी. चंद्रोदय के बाद चांद की पूजा करके पानी पीकर व्रत खोलेंगी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शास्त्रों के अनुसार, माघ माह की चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की परिक्रमा की थी.

Sakat chaturthi 2024 date and timing : सकट जिसे तिलकुट चौथ भी कहते हैं हर महीने मनाई जाती है. भगवान गणेश को समर्पित यह व्रत साल में 12 बार रखा जाता है. आपको बता दें कि हर सकट चतुर्थी का अपना महत्व है लेकिन गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. इसे बड़ी चतुर्थी भी कहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सकट चतुर्थी 2024 की डेट, मुहूर्त और महत्व.Makar Sankranti 2024: सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही मकर संक्रांति पर बन रहा है ये खास योग, इतने समय तक ही कर पाएंगे दान-पुण्य

सकट चतुर्थी व्रत जनवरी 2024 | Sakat Chaturthi fast January 2024

पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की तिलकुट चतुर्थी 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सुबह 06 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगी, जो अगले दिन 30 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी.

पूजा का मुहूर्त  | Sakat Chaturthi 2024 Muhurat

अमृत- सुबह 07 बजकर 11 मिनट से सुबह 08 बजकर 32 तक रहेगा
शुभ  - सुबह 09 बजकर 43 मिनट से सुबह 11 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.
शाम का मुहूर्त - शाम 04 बजकर 37 मिनट से शाम 7 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.

चंद्रोदय का समय -  सकट चतुर्थी के दिन चंद्रमा रात 09.10 मिनट पर निकलेगा. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखेंगी. चंद्रोदय के बाद चांद की पूजा करके पानी पीकर व्रत खोलेंगी. 

सकट व्रत का महत्व | Sakat Chaturthi Significance

शास्त्रों के अनुसार, माघ माह की चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की परिक्रमा की थी. जिससे प्रसन्न होकर शिवजी ने भगवान गणेश को प्रथम पूजा का अधिकार दिया था. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News
Topics mentioned in this article