Rudraksha: रुद्राक्ष पहनने का ये है खास नियम, जानें सावन में किस तरह धारण करें Rudraksha

Rudraksha: रुद्राक्ष भगवान शिव के प्रिय आभूषणों में से एक है. रुद्राक्ष पहनने के खास नियम बताए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rudraksha: सावन मास में रुद्राक्ष पहनना शुभ माना जाता है.

Rudraksha: भगवान शिव को समर्पित सावन (Sawan) का महीना चल रहा है. सावन मास का समापन 12 जुलाई को सावन मास की पूर्णिमा के साथ होने वाला है. सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है. यही कारण है कि इस महीने में शिवजी के भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं. इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक किया जाता है. सावन मास में शिवजी को प्रिय रुद्राक्ष (Rudraksha) धारण करना अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि नियम पूर्वक रुद्राक्ष धारण करने से शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही भोलेशंकर की कृपा प्राप्त होती रहती है. रुद्राक्ष पहनने के ज्योतिषीय और धार्मिक महत्व है. रुद्राक्ष भी एक प्रकार का रत्न ही है. माना जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने से शारीरिक और मानसिक स्थिति अच्छी रहती है. आइए जानते हैं कि रुद्राक्ष पहनने की सही विधि क्या है और इसे धारण करने के क्या लाभ हैं.

रुद्राक्ष पहनने के नियम | Rules for wearing Rudraksha

सावन मास में रुद्राक्ष पहनना शुभ माना जाता है. किसी सोमवार को लाल कपड़े में रुद्राक्ष को रखकर पूजा स्थान पर रख दें.

रुद्राक्ष धारण करने से पहले इसे गंगाजल या पंचामृत से शुद्ध किया जाता है. 

रुद्राक्ष को गले में धारण करने से पहले इसे शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है. इसके बाद शिव पंचाक्षर मंत्र ओम् नमः शिवाय का जाप किया जाता है. 

Advertisement

रुद्राक्ष को गंगाजल से अभिषिक्त (शुद्ध) करने के लिए पहले हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लें और गंगाजल के नीचे छोड़ दें. इसके बाद ही रुद्राक्ष धारण करें.

Advertisement

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर इस बार 4 शुभ योग का खास संयोग, ये है राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त

Advertisement

रुद्राक्ष को लाला धागे में पिलोकर धारण करना शुभ माना गया है. इसलिए रुद्राक्ष धारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है. 

Advertisement

अगर रुद्राक्ष गले में धारण करना चाहते हैं तो इसके मनकों की संख्या 108 या 54 शुभ माना गया है. वहीं कलाई में रुद्राक्ष धारण करने के लिए मनकों की संख्या 12 होनी चाहिए. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को सात्विक जीवनशैली का पालन करना चाहिए. 

रुद्राक्ष पहनने से क्या होते हैं फायदे | Benefits of wearing Rudraksha

रुद्राक्ष को भगवान शिव का आभूषण माना गया है. माना जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक शांति मिलती है. साथ ही कई रोग दूर होते हैं. वहीं हार्ट से लेकर हाई बीपी के मरीजों को रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है. धार्मिक मान्यता है कि रुद्राक्ष पहनने वाला दीर्घायु होता है. इसे धारण करने से ओज और तेज में भी वृद्धि होती है. 

Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना कर सकते हैं ये छोटा सा काम, घर-परिवार रहेगा खुशहाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article