Rashi Parivartan 2022: हिंदू धर्म में वैदिक ज्योतिष का खास महत्व है. यही कारण है कि कोई भी व्रत-त्योहार में ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की गणना के मुताबिक किए जाते हैं. ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक सभी 9 ग्रह एक निश्चित समय अवधि के लिए एक राशि से दूसरे में प्रवेश करते हैं. ग्रहों की यह स्थिति गोचर कहलाती है. हर ग्रह के गोचर काल की अवधि अलग-अलग होती है. ग्रहों (Planets) का राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) से कुछ राशि वालों की किस्मत अचानक बदल जाती है, जबकि कुछ को इसका नुकसान झेलना पड़ता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, अगले 140 दिनों में मंगल (Mars), बुध (Mercury) और बृहस्पति ग्रह (Jupiter Planet) राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जिससे कुछ राशियों का भाग्य बदल सकता है.
वृश्चिक
इस राशि के जातकों को अगले 140 दिनों तक समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. अध्ययन के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. योग्यता के अनुकूल नई नौकरी मिल सकती है. कार्यस्थल पर अधिकारियों की प्रशंसा मिलेगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेगी.
मीन
मीन राशि से संबंधित जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ साबित होगा. इस दौरान जिस किसी भी कार्य में हाथ लगाएंगे, उसमें अपार सफलता प्राप्त कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में मधुरता का अनुभव करेंगे. पारिवारिक जीवन में चल रही आर्थिक समस्य दूर होगी. बिजनेस में आकस्मिक धन लाभ का योग बनेगा. नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं.
मिथुन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के जातकों को अगले 140 दिनों की अवधि में खूब तरक्की देखने को मिल सकती है. इस दौरान बिजनेस में आर्थिक इजाफा होगा. साथ ही पिता से संपत्ति का लाभ मिल सकता है. कारोंबार में खूब तरक्की करेंगे. वैवाहिक जीवन में आपसी प्यार बना रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी.
तुला
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, तुला राशि वालों के लिए अगले 140 दिन बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त होगा. नौकरी-रोजगार में उन्नति का योग बनेगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किस्मत का साथ मिलेगा. नौकरी में अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेगी. बिजनेस मे आर्थिक प्रगति का योग है.
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर जरूर करें ये आरती और व्रत कथा, श्रीकृष्ण का मिलेगा आशीर्वाद
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा