Ramdan 2025: भारत में कल से शुरू हो रहा है रमजान, सभी को दीजिए इस दिन की मुबारकबाद

Ramdan Date: रमजान का महीना इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस दौरान रोजे रखे जाते हैं और अल्लाह की इबादत की जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ramdan Moon Sighting: चांद के दीदार के साथ शुरू हो जाएगा रमजान का महीना. 

Ramdan 2025: इस्लाम में रमजान को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. रमजान के दौरान एक महीने रोजे रखे जाते हैं जिसमें दिनभर पानी तक नहीं पिया जाता है. सुबह की शुरूआत सहरी और शाम इफ्तार के साथ खत्म होती है और दिनभर अल्लाह की इबादत की जाती है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, आज 1 मार्च, शनिवार की रात चांद नजर आएगा और रोजे रखे जाने शुरू हो जाएंगे.  इस साल 30 या 31 मार्च के दिन ईद (Eid) मनाई जाएगी और इसके साथ ही रमजान का महीना खत्म हो जाएगा. 

Amalaki Ekadashi 2025: इस दिन रखा जाएगा आमलकी एकादशी का व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

अलग-अलग देशों में रमजान की तारीख 

  • सऊदी अरब में रमजान का चांद 28 फरवरी, शुक्रवार के दिन दिखने से रोजे रखने की शुरुआत 2 मार्च, शनिवार से हो रही है. 
  • यूनाइटेड अरब अमिरात में 2 मार्च से रमजान की शुरुआत हो रही है. 
इन संदेशों से सभी को दीजिए रमजान की मुबारकबाद 

इस रमजान आपकी हर दुआ कुबूल हो, आप हमेशा खुश रहें.
रमजान मुबारक! 

रब की रहमतों का साया बना रहे, हर इबादत का सिला आपको मिले.
रमजान मुबारक! 

रमजान लाए खुशियों की बहार, यही मांगते हैं हम रब से हर मुराद.
रमजान मुबारक! 

इस रमजान खुशियां आपकी देहलीज को चूमें, ऐसी मेरी ख्वाहिश है.
रमजान मुबारक! 

चांद निकल आया है, नूर आसमान पर छाया है , खुशियां धरती पर बिखरी हैं, ऐसा रमजान का महीना आया है.
रमजान मुबारक!

रमजान में किया गया सजदा सीधे अल्लाह तक जाता है। अल्लाह आपकी इबादत कबूल करे!
रमजान मुबारक!
सजदा कर लो रब की बारगाह में, यह महीना है रहमत और बरकत का.
रमजान मुबारक!

Advertisement

जो इंसान रमजान में सच्चे दिल से इबादत करता है, उसके गुनाह ऐसे माफ होते हैं जैसे नया जन्म मिला हो।
रमजान मुबारक!

Advertisement

रमजान में दिया गया हर सदका और जकात अल्लाह की रहमत को कई गुना बढ़ा देता है. नेकियों की राह पर चलें!
रमजान मुबारक!

Advertisement

रमजान का चांद चमका, हर तरफ रोशनी फैल गई। अल्लाह आपकी जिंदगी में भी इसी तरह उजाला भर दे!
रमजान मुबारक!

Advertisement

रमजान आया है, नेमतें लाया है. रहमत की बारिश में खुद को भिगो लो और अल्लाह के करीब आ जाओ!
रमजान मुबारक!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
वक्फ बोर्ड का Muhammad Ghori से क्या है Connection?
Topics mentioned in this article