Ayodhya Ram Mandir Updates : 500 साल का इंतजार हो रहा है खत्म, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोध्या में कैसा है माहौल

Ayodhya Ram Mandir : यहां पर एक तोरण द्वार भी बनाया गया है जहां से राम मंदिर आयोजन में शामिल करने वाले प्रवेश करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ram Temple Ayodhya :आपको बता दें कि धर्मपथ पर आयोध्या राम मंदिर का कटआउट लगा गया है.

Ram Mandir Pran Pratishtha : राम भक्तों का 500 साल का इंतजार आज खत्म हो रहा है. गली, मोहल्लों, चौक चोराहों पर भक्तों की टोलियां राम भजन करते नाचते ढोल नगाड़े के साथ निकल रही हैं. पूरा देश इस वक्त राममय हो चुका है. क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी हाथ में रामलला का ध्वज लिए श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. ऐसे में आयोध्या की गलियों में कैसा माहौल है प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आइए जानते हैं इस आर्टिकल में. 

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर गर्भगृह के द्वार पर बनाई गई हैं संगमरमर की 100 से ज्यादा मूर्तियां

फूलों से सजा धर्म पथ

आपको बता दें कि धर्मपथ पर आयोध्या राम मंदिर का कटआउट लगा गया है. ऐसा लगभग शहर के कई चौक चौराहों पर आपको दिखाई पड़ जाएगा. धर्मपथ को लाइट्स और फूलों से सजा दिया गया है. यहां पर एक तोरण द्वार भी बनाया गया है जहां से राम मंदिर आयोजन में शामिल करने वाले प्रवेश करेंगे. 

सिक्य़ोरिटी के कड़े इंतजाम

आपको बता दें कि धर्म पथ पर हाई सिक्योरिटी है. यहां पर पुलिस और पैरामिलिट्री का फोर्स तैनात है. यहां पर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि, कोई बिना कार्ड के प्रवेश ना कर पाए. 

Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रम

वहीं, जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. कहीं  ढोल नगाड़े बज रहे हैं तो तो कहीं नृत्य संगीत कर रहे हैं लोग. इस वक्त आयोध्या नगरी राममय हो चुकी है. 

Advertisement
 सेल्फी प्वाइंट 

आपको बता दें कि भगवान राम सूर्यवंशी राजा हैं, ऐसे में धर्म पथ के चौराहे पर सूर्य का प्रतीक चिन्ह भी बनाया गया है, जहां लोग सेल्फी खिंचा रहे हैं. 

Advertisement
मेहमानों का आगमन 

वहीं, सुबह से आयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top News | Puri Stampede | Uttarakhand Landslide | Shefali Jariwala Death | UP | Bihar Politics
Topics mentioned in this article