Ram Darbar pran pratistha 2025 : आज एक ही पालकी में इन 8 देवी-देवताओं को कराए जाएंगे रामलला के दर्शन...

सामूहिक प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन आज यानी बुधवार को पालकी यात्रा निकाली जाएगी. इसमें 8 देवी-देवताओं की पूरक मूर्तियां होंगी, जिन्हें राम लला के दर्शन कराए जाएंगे. इन मूर्तियों को उत्सव मूर्तियां कहते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ram Darbar pran pratistha 2025 : आज एक ही पालकी में इन 8 देवी-देवताओं को कराए जाएंगे रामलला के दर्शन...
राम जन्म भूमि परिसर में ही इन उत्सव मूर्तियों को मंत्रोच्चार के बीच अन्नाधिवास कराया जाएगा.

Ram darbar palki yatra : अयोध्या में 2 जून से राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य शुभारंभ हो गया. पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, दूसरे दिन सुबह साढ़े 6 बजे से शाम तक साढ़े बज तक यज्ञ और हवन अनुष्ठान चला है. आज बुधवार के दिन भी सुबह से अनुष्ठान राम नगरी में चल रहा है. सामूहिक प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन आज यानी बुधवार को पालकी यात्रा निकाली जाएगी. इसमें 8 देवी-देवताओं की पूरक मूर्तियां होंगी, जिन्हें राम लला के दर्शन कराए जाएंगे. इन मूर्तियों को उत्सव मूर्तियां कहते हैं. 

Chardham yatra 2025 : चारधाम यात्रा कर रहे हैं तो ये चीजें जरूर रखें अपने साथ, फिर बारिश और बर्फबारी में रहेंगे सुरक्षित

कौन-कौन सी मूर्तियां होंगी शामिल

आपको बता दें कि राम दरबार, शिव, शेषावतार, मां अन्नापूर्णा, मां दुर्गा, भगवान सूर्य देव, गणेश जी व बजरंगबली की उत्सव प्रतिमाएं बनाई गई हैं, जिन्हें पालकी में बिठाकर भ्रमण कराया जाएगा.पालकी में मखमल की चादर बिछकर इन मूर्तियों को बैठाया जाएगा. यह आयोजन देव विग्रहों की स्थापना के पहले अनिवार्य रूप से होने वाले नगर भ्रमण का प्रतीक होगा. 

Advertisement

वहीं, राम जन्म भूमि परिसर में ही इन उत्सव मूर्तियों को मंत्रोच्चार के बीच अन्नाधिवास कराया जाएगा. इसके बाद हवन और देवों को स्नान कराया जाएगा. साथ ही आज 81 कलशों के साथ मंदिरों की शुद्धि की जाएगी. इस दौरान मंदिरों की प्रदक्षिणा भी होगी. वहीं, आज शाम के समय शैय्याधिवास कराया जाएगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai: दुकानदार को थप्पड़ मारने के मामले में आरोपी ने क्या कहा? |Maharashtra Hindi vs Marathi Clash
Topics mentioned in this article