Rakhi 2025: हिंदू धर्म में भाई-बहन के प्रेम को समर्पित है रक्षाबंधन का त्योहार. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पौराणिक कथाओं में भी जिक्र किया गया है. हर साल सावन मास में रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र यानी राखी बांधती हैं और भाई बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. इस खास पर्व पर घर में खुशियों का माहौल होता है. भाई बहन के लिए उपहार भी लेकर आते हैं. सालभर सभी को इस त्योहार का इंतजार रहता है. लेकिन, भद्रा के साये में रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता है और इसीलिए भद्रा को ध्यान में रखकर ही राखी बांधी जाती है. इस चलते रक्षाबंधन की सही तिथि को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बन रही है. रक्षाबंधन 8 अगस्त के दिन मनाया जाएगा या फिर 9 अगस्त के दिन जानिए यहां. साथ ही, राखी की थाली में किन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए यह भी जान लीजिए.
रक्षाबंधन कब है 8 या 9 अगस्त | Raksha Bandhan 2025 Date | Rakshabandhan Kab Hai | Raksha Bandhan 8 Or 9 August
रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन अगले दिन 1 बजकर 21 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में रक्षाबंधन उदया तिथि के अनुसार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा.
भद्रा के साये के चलते रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Rakhi Shubh Muhurt) देखा जाता है. मान्यतानुसार भद्रा अशुभ होती है और भद्रा के साये में राखी नहीं बांधी जाती है. इस साल 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से 9 अगस्त की सुबह 1 बजकर 52 मिनट तक भद्रा का साया (Bhadra Ka Saya) रहेगा. ऐसे में 9 अगस्त की सुबह से ही रक्षाबंधन पर राखी बांधी जा सकती है. राखी की सुबह 5:35 से दोपहर 1:24 तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है और इस मुहूर्त में राखी बांधी जा सकती है.
- रक्षाबंधन पर राखी की थाली में कुछ चीजें रखनी बेहद शुभ और जरूरी मानी जाती हैं. इस थाली से ही भाई की आरती की जाती है.
- इस थाली में कुमकुम जरूर रखना चाहिए. कुमकुम दीर्घायु और समृद्धि का प्रतीक है.
- अक्षत यानी चावल को भी थाली में रखना शुभ होता है. यह शुभता का प्रतीक होता है. साथ ही, अक्षत लगाए बिना रक्षाबंधन की पूजा पूरी नहीं मानी जाती है.
- दीपक भी आरती की थाली में जरूर रखना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- राखी की थाली में मिठाई (Sweet) भी जरूर शामिल करनी चाहिए. मिठाई प्रेम को बढ़ाने के लिए रखी जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)