Raksha Bandhan 2024: ईष्टदेव को इस तरह बांधी जा सकती है राखी, सही समय और विधि का रखें ध्यान

Raksha Bandhan Shubh Muhurt: आज देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन की शुरूआत भगवान को राखी बांधने से की जाती है. यहां जानिए किस तरह भगवान को राखी बांधना माना जाता है शुभ. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raksha Bandhan Puja Vidhi: रक्षाबंधन पर भाई से पहले भगवान को राखी बांधना माना जाता है शुभ.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन भाई और बहन के अटूट प्रेम का पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं और अपने भाई की प्रगति, सुरक्षा व खुशहाली की कामना ईश्वर से करती हैं. इस दिन भाई से पहले भगवान को राखी बांधना या राखी समर्पित करना अत्यधिक शुभ और फलदायी माना जाता है. पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाता है. आज 19 अगस्त, सोमवार के दिन रक्षाबंधन के दिन आप भी भाई को राखी बांधने से पहले अपने ईष्टदेव को राखी बांध सकती हैं. जानिए क्या है ईष्टदेव को राखी बांधने का सही समय और किस विधि से बांधी जा सकती है राखी. 

रक्षाबंधन पर भाभी की कलाई पर क्यों बांधी जाती है राखी, जानिए क्या है खास वजह

ईष्टदेव को इस तरह बांधें राखी 

धार्मिक मान्यतानुसार भगवान को राखी बांधना अत्यधिक शुभ होता है. इस साल सुबह से ही भद्रा का साया रहने वाला है ऐसे में दोपहर डेढ़ बजे के बाद से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. अपने ईष्टदेव को राखी बांधने के लिए स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. इस दिन लाल, पीले और हरे रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ होता है. माना जाता है कि रक्षाबंधन के दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से परहेज करना चाहिए, 

भगवान को राखी बांधने से पहले पूजाघर या घर के मंदिर की अच्छी तरह साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. इसके बाद राखी की थाली तैयार की जाती है और उसमें सभी पूजा सामग्री (Puja Samagri) रखी जाती है. पूजा की थाली में राखी, अक्षत, टीका, दीया और मिठाई रखी जाती है. सबसे पहले भगवान की आरती उतारी जाती है. आरती के बाद टीका लगाया जाता है, अक्षत लगाते हैं और राखी भगवान के समक्ष रखते हैं. इसके बाद मिठाई से भोग लगाकर पूजा संपन्न की जाती है. 

Advertisement

ईष्टदेव को राखी बांधने के दौरान इस खास मंत्र का जाप किया जा सकता है. 'येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:।' यह मंत्र बेहद शुभ होता है. भगवान को राखी बांध लेने के बाद और पूजा संपन्न करने के बाद भाई की कलाई पर राखी बांधी जा सकती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
Topics mentioned in this article