Rabindranath Tagore Jayanti 2025 Quotes: आज है रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, यहां जानिए उनके अनमोल विचार

रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर उनके कुछ अनमोल विचारों के बारे में जानते हैं, जो आपके जीवन का मार्गदर्शन करेंगी...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आप समुद्र के किनारे खड़े होकर और उसके जल को घूरकर पार नहीं कर सकते हैं.

Rabindranath Tagore Jayanti 2025 Quotes in Hindi: भारत के महान कवि, लेखक और दार्शनिक रवीन्द्रनाथ टैगोर की आज जयंती है. इन्होंने अपनी रचनाओं में जीवन, प्रेम और मानवता के कई पहलुओं पर लिखा है. इनका जन्म 7 मई  1861 में कोलकाता (बंगाल) में हुआ था. ऐसे में आइए जानते हैं रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (Rabindranath Tagore jayanti jab hai) पर उनके कुछ अनमोल विचारों के बारे में, जो आपके जीवन का मार्गदर्शन करेंगी...

Guru Purnima 2025 : जुलाई की इस तारीख मनाया जाएगी गुरु पूर्णिमा, यहां जानें सही तिथि और मुहूर्त

  1. खुश रहना बहुत सरल है, लेकिन सरल होना बहुत मुश्किल है.
  2. दोस्ती की गहराई परिचित की लंबाई पर निर्भर नहीं करती.
  3. यदि आप सभी त्रुटियों के लिए दरवाजा बंद कर दोगे तो सच अपने आप बाहर बंद हो जाएगा.
  4. जिस तरह घोंसला सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है उसी तरह मौन तुम्हारी वाणी को आश्रय देता है.
  5. आप समुद्र के किनारे खड़े होकर और उसके जल को घूरकर पार नहीं कर सकते हैं.
  6. विश्वविद्यालय महापुरुषों के निर्माण के कारख़ाने हैं और अध्यापक उन्हें बनाने वाले कारीगर हैं.
  7. जो लोग अच्छाई करने में स्वयं को ज्यादा व्यस्त रखते हैं, वह स्वंय को अच्छा बनने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं.
  8. जीवन की चुनौतियों से बचने की बजाए उनका निडर होकर सामना करने की हिम्मत मिले, इसकी प्रार्थना करनी चाहिए.
  9. प्रेम कब्जे का दावा नहीं करता, बल्कि स्वतंत्रता देता है.

  10. जो कुछ हमारा है वो हम तक तभी पहुंचता है जब हम उसे ग्रहण करने की क्षमता विकसित करते हैं.

  11. प्रत्येक शिशु यह संदेश लेकर आता है कि ईश्वर अभी मनुष्यों से निराश नहीं हुआ है.

  12. जब हम विनम्र होते हैं तो तब हम महानता के सबसे नजदीक होते हैं.

  13. अगर आप खड़े होकर सिर्फ पानी को देखोगे तो आप समुद्र पार नहीं कर सकते.

  14. तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाकू की तरह है जिसमें सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले को घायल कर देता है.

  15. मनुष्य की सेवा भी ईश्वर की सेवा है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच सांबा में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की साजिश, 7 आतंकियों को किया ढेर