Purnima 2025 Dates : साल 2025 में कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि,जानें जनवरी से दिसंबर तक पूरी लिस्ट

साल 2025 की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है, ऐसे में अगर आप अगले साल पूर्णिमा तिथि को लेकर जानकारी पाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं जनवरी से लेकर दिसंबर तक कब पूर्णिमा की तिथि पड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा के दिन व्रत और पूजा पाठ करने से जातकों को शुभ फल मिलते हैं.

Purnima 2025 Dates: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि बेहद खास मानी जाती है, जो हर महीने शुक्ल पक्ष के अंतिम दिन में पड़ती है. इस दिन सूर्य (Sun) और चंद्रमा (Moon) एक दूसरे के सामने होते हैं और चंद्रमा का प्रकाश दिव्य दिखाई देता है, इसे फुल मून (Full moon) भी कहा जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से पूर्णिमा पर व्रत, पूजा-पाठ, दान आदि करने का विशेष महत्व होता है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इस दौरान सूर्य और चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल ज्यादा होता है और इसके कारण समुद्र में ऊंचे ज्वार बनते हैं. ऐसे में अगर आप साल 2025 में पूर्णिमा (Purnima tithi) की तिथि जानना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि जनवरी से लेकर दिसंबर 2025 तक किस दिन कौन सी पूर्णिमा तिथि पड़ेगी. 

Guru Pradosh Vrat 2024 : गुरु प्रदोष व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व, यहां जानिए

पूर्णिमा व्रत का महत्व 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा के दिन व्रत और पूजा पाठ करने से जातकों को शुभ फल मिलते हैं. कहते हैं कि इस दिन किए गए अच्छे कामों का फल कई गुना बढ़कर मिलता है. इस दिन भगवान का ध्यान करने से और उनकी सच्चे मन से आराधना करने से जातकों की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. इस दिन प्रात:काल उठकर स्नान करें, व्रत का संकल्प लें, भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें, इससे जीवन में सुख शांति आती है. इसके अलावा यह दिन आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा को प्राप्त करने का भी उत्तम दिन माना जाता है. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े और पैसों का दान करने से पुण्य मिलता है और गौ दान और अन्न दान का भी विशेष महत्व होता है. 

जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक पूर्णिमा की तिथि

13 जनवरी 2025, सोमवार, पौष, शुक्ल पूर्णिमा

12 फरवरी 2025, बुधवार, माघ, शुक्ल पूर्णिमा

14 मार्च 2025, शुक्रवार, फाल्गुन, शुक्ल पूर्णिमा

12 अप्रैल 2025, शनिवार, चैत्र, शुक्ल पूर्णिमा

12 मई 2025, सोमवार, वैशाख, शुक्ल पूर्णिमा

11 जून 2025, बुधवार, ज्येष्ठ, शुक्ल पूर्णिमा

10 जुलाई 2025, गुरुवार, आषाढ़, शुक्ल पूर्णिमा

9 अगस्त 2025, शनिवार, श्रावण, शुक्ल पूर्णिमा

7 सितम्बर 2025, रविवार, भाद्रपद, शुक्ल पूर्णिमा

7 अक्टूबर 2025, मंगलवार, आश्विन, शुक्ल पूर्णिमा

5 नवंबर 2025, बुधवार, कार्तिक, शुक्ल पूर्णिमा

4 दिसंबर 2025, गुरुवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पूर्णिमा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: अनशन कर रहे Prashant Kishor की तबीयत देर रात बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया
Topics mentioned in this article