Pradosh vrat 2025 : वस्त्र दान करना भी इस दिन अच्छा माना जाता है. इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं.
Pradosh vrat puja tips : हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व है. इस दिन सच्चे मन से शिव जी की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. प्रदोष व्रत के दिन शिव और माता पार्वती (shiv and parvati puja tips) की पूजा (Shiv-parvati puja significance) करने का विशेष फल प्राप्त होता है. इस दिन आप शिव जी को कुछ खास चीजें अर्पित (pradosh vrat ke din kya karen) करते हैं तो इसका फल दोगुना हो जाएगा.
प्रेमानंद महाराज ने Virat Kohli को बताया कब और कैसे होती है प्रभु की कृपा, आप भी लीजिए जान
प्रदोष व्रत के दिन क्या करें भगवान शिव को अर्पित - What to offer to Lord Shiva on the day of Pradosh Vrat
- इस दिन आपको शिवलिंग को स्वच्छ जल और गंगाजल से स्नान कराना चाहिए. इससे आपका चित्त शुद्ध होता है. शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से चंद्र दोष समाप्त होता है और मन को शांति मिलती है.
- वहीं, दही चढ़ाने से संतान सुख से वंचित लोगों को संतान की प्राप्ति हो सकती है और साथ ही पारिवारिक कलह दूर होती है.
- घी से रुद्राभिषेक करने से आर्थिक स्थिति से स्थिति सुधरती है और लक्ष्मी जी की आप पर कृपा भी बनी रहती है. वहीं, शक्कर और मिश्री चढ़ाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- बेलपत्र चढ़ाना चाहिए यह भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. तीन पत्ती वाला बेलपत्र चढ़ाने से सभी पापों से मुक्ति मिल सकती है.
- धतुरा और आक चढ़ाने से रोग और शत्रु की बाधाएं दूर होती हैं. नैवेध और फल भी आप चढ़ा सकते हैं. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
प्रदोष व्रत के दिन किन चीजों का करें दान - What things should be donated on the day of Pradosh Vrat
- इस दिन आप गरीबों को अनाज का दान कर सकते हैं. इससे जातक के धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है.
- साथ ही इस दिन चावल, गेहूं और दाल का दान करना शुभ फलदायी माना जाता है.
- इस दिन मिठाई का दान कर सकते हैं. सफेद मिठाई भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इससे शिव जी प्रसन्न होंगे और मनोवांछित फल प्राप्त होगा.
- इस दिन पौधे का भी दान करना अच्छा माना जाता है. इससे ग्रह दोष दूर होते हैं.पौधा रोपण करने या फिर पौधा दान करने से जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.
- वस्त्र दान करना भी इस दिन अच्छा माना जाता है. इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं.
आपको बता दें कि मई महीने का दूसरा प्रदोष व्रत 24 मई को रखा जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Badluram Ka Badan Song: क्या है बदलूराम की कहानी | India Pakistan Ceasefire | Khabron Ki Khabar