Pradosh Vrat 2023: साल 2023 के पहले प्रदोष व्रत के दौरान शिवजी को जरूर चढ़ाएं ये 1 चीज, घर-परिवार में आएगी सुख-शांति

Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से जीवन की तमाप परेशानियां खत्म हो जाती हैं. शादीशुदा जिंदगी की समस्याएं दूर करने के लिए इस दिन कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Pradosh Vrat 2023 Upay: साल 2023 का पहला प्रदोष व्रत खास माना जा रहा है.

Pradosh Vrat 2023 Upay: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक प्रदोष व्रत के प्रभाव से जीवन में तमाम तरह के दोष का निवारण होता है. हर महीने दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं- एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में. पौष माह का पहला प्रदोष व्रत 21 दिसंबर 2022, बुधवार को है ये इस साल का आखिरी प्रदोष व्रत होगा. इसके साथ ही 4 जनवरी 2023, बुधवार को पौष महीने का दूसरा प्रदोष व्रत है जो नए साल 2023 का पहला प्रदोष व्रत होगा. मान्यता है कि इस प्रदोष व्रत के प्रभाव से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है, संतान सुख, सुयोग्य वर, धन आदि की प्राप्ति होती है. वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने और परिवार में सुख-शांति के लिए प्रदोष व्रत के दिन कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं. 

  • पहला पौष प्रदोष व्रत 2022 | Paush Pradosh Vrat 2022
  • पौष कृष्ण त्रयोदशी तिथि शुरू - 21 दिसंबर 2022, 12:45 एएम
  • पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि समाप्त - 21 दिसंबर 2022, रात 10:16 बजे
  • पूजन के लिए शुभ मुहूर्त - शाम 05:38 - रात 08:21
  • दूसरा पौष प्रदोष व्रत 2023 (Paush Pradosh Vrat 2023)
  • पौष कृष्ण त्रयोदशी तिथि शुरू- 3 जनवरी 2023, रात 10.01
  • पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि समाप्ति - 5 जनवरी 2023, प्रात: 12.00
  • पूजा मुहूर्त - शाम 05:47 - रात 08:29

प्रदोष व्रत उपाय | Pradosh Vrat Upay

 - अगर शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ जाए और पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते हैं तो प्रदोष व्रत के दिन संध्या काल में गुलाब की फूल की पत्ती का रस भोलेनाथ को अर्पित करें. फिर इसे देवी पार्वती के चरणों में चढ़ाएं. पूजा खत्म होने पर थोड़ा रस लेकर पति-पत्नी अपने नेत्रों से लगा लें. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में सुखमय होगा.

 - यदि पर्टनर के साथ वैवाहिक जीवन में सामंजस्य नहीं बन पा रहा, विचारों में मतभेद होने से छोटी-छोटी बातों पर विवाद हो जाता है तो प्रदोष व्रत वाले दिन 21 लाल गुलाब में चंदन का इत्र लगाएं और शाम के समय दंपत्ति मिलकर एक-एक फूल शिवलिंग पर अर्पित करें. ऊं नम: शिवाय मंत्र बोलते हुए पुष्प चढ़ाना है. कहा जाता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है.

Kharmas 2022: खरमास आज से खरमास शुरू, ऐसे करेंगे दान तो मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

 - दांपत्य जीवन को किसी की नजर लग गई है, बेहतर तालमेल और सुख-शांति चाहते हैं तो प्रदोष व्रत के दिन पति-पत्नी को गुड़ का शिवलिंग बनाकर विशेष रूप से रुद्राभिषेक करना चाहिए. जल्द सकारत्मक परिणाम देखने को मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article