प्रखर बुद्धि वाले होते हैं इन तारीखों में जन्म लेने वाले लोग, किसी के आगे झुकना नहीं करते हैं पसंद, जानें कौन सी हैं वो तारीखें

मूलांक (Mulank) के आधार पर चार तारीखें ऐसी हैं जिनमें जन्म लेने वाले प्रखर बुद्धि के होते हैं और कभी किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं. ये अपने बुद्धि और परिश्रम के बल लग्जरी लाइफ जीते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mualnk importance : मूलांक 3 वालों में बहुत सारी खूबियों के साथ कुछ कमियां भी होती हैं. 

Personality traits of Mulank 3: अंक ‘शास्त्र (Numerology) के अनुसार संख्याओं और मानव जीवन के बीच अद्भुत संबंध है और इसके आधार पर कई चीजें पता की जा सकती हैं. इस शास्त्र में प्रत्येक अंक की अपनी खासियत होती है. अंक शास्त्र में मूलांक लोगों के गुण दोष जानने का आधार है. जन्मतिथि के योग से प्राप्त अंक को मूलांक कहते हैं. हर मूलांक विशिष्ट ऊर्जा और गुणों से जुड़ा होता है. यह किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी देता है. मूलांक (Mulank) के आधार पर चार तारीखें ऐसी हैं जिनमें जन्म लेने वाले प्रखर बुद्धि के होते हैं और कभी किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं. ये अपने बुद्धि और परिश्रम के बल लग्जरी लाइफ जीते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे तारीख और क्या क्या होते हैं इन तारीखों को जन्म लेने वाले के गुण दोष (Personality traits of Mulank ).

मूलांक 3 वाले होते हैं खास

किसी भी माह में 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 3 होता है. इन तारीखों का योग 3 आता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. बृहस्पति को सभी देवताओं और ग्रहों का गुरु माना जाता है. 3 मूलांक वाले लोग अत्यंत स्वतंत्र प्रकृति के होते हैं और अपने पैरों पर खड़े होने में विश्वास रखते हैं. भले ही ये एकांत में रहना पसंद करते हैं, लेकिन मनपसंद समूह होने पर उसमें भी मजे करते हैं.

परिश्रमी और महत्वाकांक्षी

3 मूलांक वाले किसी के आगे झुकना पसंद नहीं करते हैं. अपने परिश्रम के बल पर ये लग्जरी लाइफ जीते हैं. इस मूलांक के जातकों पर ग्रह स्वामी बृहस्पति का विशेष प्रभाव होता है और ये काफी परिश्रमी और महत्वाकांक्षी होते हैं. अपनी मेहनत के बल पर जीवन में सफलताएं प्राप्त करते हैं. ये लोग साहसी, मेहनती, और मुश्किलों से हार न मानने वाले होते हैं. अपने इन गुणों के कारण ये लोग ऊंचे पद प्राप्त करते हैं. ये लोग आध्यात्मिक और धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं लेकिन इन्हें तार्किक लोगों का साथ पसंद होता है.

Advertisement
घमंडी नहीं स्वाभिमानी

मूलांक 3 वाले लोग काफी स्वाभिमानी होते हैं. हालांकि कई बार इन्हें  घमंडी मान लिया जाता है. ये हर बात तर्क के आधार पर करते हैं और नियमों का पालन करते हैं. इनके ज्ञान का लेवल, सामान्य लोगों से बहुत ऊंचा होता है जिससे अक्सर घमंड मान लिया जाता है.

Advertisement
क्रिएटिविटी की खान

अपने स्वामी गुरु ग्रह के असर से मूलांक 3 वाले बेहद क्रिएटिव होते हैं.  इनमें कला, संगीत, लेखन  जुड़ी प्रतिभाएं  होती हैं और ये गुण इन्हें दूसरों से अलग करता है. अपनी रचनात्मकता के बल पर ये जो चाह लेते हैं, हासिल कर लेते हैं.

Advertisement
जीते हैं लग्जरी से भरपूर लाइफ

मूलांक 3 के लोग अपनी प्रतिभा के कारण जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं और इन्हें घन संपति की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है. मूलांक 3 वाले लोग अपनी  बुद्धि और चतुराई से एक्टिव से अधिक पैसिव आय कमाते हैं और ये अच्छा जीवन जीने में विश्वास करने के कारण सुख के साधनों के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं.

Advertisement
बेहतरीन शिक्षक

मूलांक 3 वाले लोग बेहत परोपकारी, कलात्मक और बुद्धिमान होते हैं.  ये लोग किसी भी विषय को बहुत अच्छे से सीखते हैं. ये लोग बहुत अच्छे श्रोता भी होते हैं जिससे इनकी सीखने की क्षमता अद्भुत होती है. यह देखा गया है कि ये लोग स्वभाव से बेहतरीन शिक्षक होते हैं.

मूलांक 3 की चुनौतियां

मूलांक 3 वालों में बहुत सारी खूबियों के साथ कुछ कमियां भी होती हैं. देखा गया कि ये लोग कई बार एक साथ कई काम शुरू कर देते हैं. इससे इनके काम अधूरे रह जाते हैं और धन, श्रम और समय बर्बाद होता है. ये लोग थोड़े असंगठित होते हैं और कभी-कभी जल्दबाजी में फैसले ले लेते हैं जिसका निगेटिव असर होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Niranjani Akhada बनाया गया 51 किलो का शिवलिंग, दूर-दूर से देखने आ रही जनता
Topics mentioned in this article