Astrology Zodiac Prediction: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म समय में ग्रह (Planets) और नक्षत्र की स्थिति किसी भी इंसान की राशि निर्धारित करती है. हर राशि के जातक की विशेषता अलग-अलग होती है. ये स्थिति ग्रहों का कारण बनती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, कुछ राशि से संबंधित जातक किस्मती होती हैं जबकि कुछ राशि के लोग बेहद मेहनती होते हैं. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक कुछ राशि से संबंधित लोग दूसरी राशियों की तुलना में काफी मेहनती होते हैं. ये लोग मेहनत ही बदौलत हर मुश्किल काम को अपने अनुकूल बना लेते हैं. आइए जानते हैं उन 4 राशियों के बारे में जिससे संबंधित लोग काफी मेहनती होते हैं.
मेष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि का स्वामी मंगल देव हैं. ऐसे में इस राशि के लोगों पर मंगल का खास प्रभाव रहता है. मंगल ग्रह के प्रभाव के कारण इस राशि के लोग नेतृत्व क्षमता में औरों से आगे रहते हैं. इस राशि के लोग अपनी इसी क्षमता की बदौलत हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करते हैं. इतना ही नहीं, इस राशि के लोग मेहनत के बल पर अपनी किस्मत बदलने की क्षमता रखते हैं.
वृश्चिक
ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि वृश्चिक राशि पर भी मंगल की विशेष कृपा रहती है. मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव से इस राशि के लोग काफी निडर और साहसी होते हैं. साथ ही ये लोग जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं. साथ ही ये निडरतापूर्वक किसी भी काम को अंजाम देते हैं. इसके साथ ही वृश्चिक राशि के जातक हमेशा कुछ नया करने के लिए तत्पर रहते हैं.
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अपनी राशि के अनुसार करें ये कार्य, बरसेगी श्रीकृष्ण की कृपा!
मकर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि देव की कृपा की वजह से इस राशि के लोग खूब मेहनती होते हैं. इसके साथ ही इस राशि के लोगों में आत्मविश्वास भरा होता है. इसी वजह से मकर राशि के संबंधित लोग अपने हर कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं. माना जाता है कि इस राशि के जातक को हमेशा शनि देव की कृपा मिलती रहती है. देर से ही सही, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से ये लोग अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं.
कुंभ
इस राशि के जातकों पर भी शनि ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्मफल दाता शनि इन्हें इनकी मेहनत का फल जरूर देते हैं. इस राशि के जातक पूरी ईमानदारी के साथ हर काम करते हैं. साथ ही इस राशि के लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. अक्सर ये सही दिशा में ही कदम बढ़ाते हैं. इस राशि के जातक परिस्थिति के अनुसार कार्य करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा