सावन के दौरान स्त्रियों को हरे रंग के वस्त्र, हरी चूड़ियां पहनना चाहिए. इससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
Sawan month 2025 : सावन का महीना भगवान शिव की पूजा आराधना के लिए होता है. यह माह महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दौरान विवाहित स्त्रियां और कुंआरी लड़कियां सोमवार का व्रत करती हैं. मान्यता है यह उपवास करने से पति की लंबी आयु होती है और कुंआरी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. इस माह में अखंड सौभाग्य के लिए स्त्रियां मंगला गौरी का भी व्रत रखती हैं. इस माह में आप पति की लंबी आयु के लिए और क्या कर सकती हैं, आइए जानते हैं सरल और प्रभावी उपाय.
शिवलिंग के 7 स्थान कौन से हैं जहां चंदन लगाने से भोलेनाथ होते हैं प्रसन्न! जानिए यहां
पति की लंबी आयु के लिए सावन में महिलाएं क्या करें उपाय - What should women do month of Saavan for the long life of their husband
- पति की दीर्घायु और संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं भोलेनाथ को जल, पंचामृत आदि से जलाभिषेक कर सकती हैं.
- इस दौरान भोलेनाथ की प्रिय चीजें जैसे- धतूरा, भांग, भस्म उन्हें अर्पित करना चाहिए. इसके लिए मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पूजा करना अच्छा माना गया है.
- सावन के महीने में आप अखंड सौभाग्य के लिए हाथों में मेहंदी जरूर रचाएं. इससे रक्त संचार तेज होता है. साथ ही सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- सावन माह में आप मंगला गौरी व्रत रखें और पूजा में और सुहाग की सामग्री अर्पित करते हैं, तो फिर आपको सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- इसके अलावा विवाहित स्त्रियां सुहाग की रक्षा के लिए और परिवार की खुशहाली के लिए मंदिर या घर में बेलपत्र का पौधा लगाकर रोजाना उसकी सुबह-शाम पूजा करें.
- सावन के दौरान स्त्रियों को हरे रंग के वस्त्र, हरी चूड़ियां पहनना चाहिए. इससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Mumbai Airport पर Delhi से Goa जा रहे IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग | BREAKING NEWS