पापमोचिनी एकादशी पर श्रीहरि को लगा सकते हैं इन चीज़ों का भोग, मान्यतानुसार आर्थिक दिक्कतें हो जाती हैं दूर 

पापमोचिनी एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनका मनपसंद भोग उन्हें लगा सकते हैं. मान्यतानुसार मिलती है श्रीहरि की कृपा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एकादशी पर की जाती है भगवान विष्णु की पूजा. 

हर साल 24 एकादशी पड़ती हैं और महीने में 2 बार एकादशी का व्रत रखा जाता है. माना जाता है कि एकादशी की पूजा करने पर भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. पंचांग के अनुसार, पापमोचिनी एकादशी (Papmochini Ekadashi) की तिथि की शुरूआत 4 अप्रैल शाम 4 बजकर 14 मिनट पर शुरू हो रही है और एकादशी की तिथि का समापन 5 अप्रैल, दोपहर एक बजकर 1 बजकर 28 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में 5 अप्रैल के दिन ही एकादशी की पूजा की जाएगी. माना जाता है कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को उनका प्रिय भोग लगाने पर प्रभु की कृपा प्राप्त होती है. यहां ऐसे ही कुछ भोग दिए गए हैं जो भगवान विष्णु को लगाए जा सकते हैं. 

सोमवती अमावस्या पर इस तरह किया जा सकता है नाराज पितरों को खुश, दूर होता है पितृ दोष

एकादशी पर भगवान विष्णु को पंचामृत का भोग लगाया जा सकता है. कहते हैं पंचामृत श्रीहरि को प्रिय होता है. इस भोग को लगाने पर माना जाता है कि जीवन से परेशानियों से छुटकारा मिलता है. 

पापमोचिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केले का भोग (Bhog) लगाया जा सकता है. इस भोग को लगाने पर कुंडली के दोष दूर होते हैं. 

Advertisement

भगवान विष्णु की प्रिय साबुदाने की खीर भी मानी जाती है. इस दिन पीले रंग के फल, मिठाई और मिष्ठान भी श्रीहरि को अर्पित किए जा सकते हैं. 

Advertisement

कब है अक्षय तृतीया, जानिए इस खास पर्व का क्या है महत्व और कहां-कहां की जाती है इस दिन पूजा

Advertisement

माना जाता है कि माता तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय होती हैं. ऐसे में भगवान विष्णु की पूजा (Vishnu Puja) में और भोग में तुलसी के पत्ते शामिल किए जा सकते हैं. तुलसी दल को भगवान विष्णु के लिए बनाए गए भोग में शामिल किया जा सकता है. इस बात का खासतौर से ख्याल रखें कि आप एकादशी के दिन तुलसी दल ना तोड़ें और एक दिन पहले है तोड़कर रख लें. 

Advertisement

पापमोचिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भोग लगाते हुए निम्नलिखित मंत्र का जाप किया जा सकता है. इस जाप को बेहद शुभ और फलदायी मानते हैं. 

त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News
Topics mentioned in this article