आज है सभी कष्ट नष्ट कर देने वाली पापांकुशा एकादशी, पूरे दिन कुछ नियमों का ध्यान रखना है जरूरी

Papankusha Ekadashi Niyam: अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी पापांकुशा एकादशी कहलाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ekadashi Puja: एकादशी पर किया जाता है भगवान विष्णु का पूजन.

Papankusha Ekadashi 2023: सनातन पंचांग के अनुसार, हर माह में आने वाली दोनों एकादशी तिथि का बहुत महत्व होता है. वर्ष में कुल 24 एकादशी (Ekadashi ) पड़ती हैं. आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी पापंकुशी एकादशी या पापांकुशा एकादशी कहलाती है. इस दिन मौन व्रत लेकर भगवान का स्मरण किया जाता है. मान्यता है कि पापांकुशा एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. पद्म पुराण के अनुसार, इस दिन सोना, तिल, भूमि, गौ, अन्न, जल, जूते और छाता का दान करने से यमराज का भय दूर होता है. आइए जानते हैं कब है पापांकुशा एकादशी और इस दिन किन नियमों का पालन करना होता है जरूरी.

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है शरद पूर्णिमा की रात, जानिए किस तरह चंद्रमा और मां लक्ष्मी की होती है पूजा 

आज है पापांकुशा एकादशी

इस वर्ष आश्विन माह की एकादशी तिथि 24 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट से शुरु होकर 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. इसलिए आश्विन एकादशी 25 अक्टूबर बुधवार को मनाई जा रही है.

Advertisement

Pradosh Vrat: कल रखा जाएगा अक्टूबर का आखिरी प्रदोष व्रत, जानिए किस मुहूर्त में और कैसे करें पूजा

पापांकुशा एकादशी पर करें इन नियमों का पालन

पापांकुशा एकादशी का व्रत (Papankusha Ekadashi Vrat) रखने वालों को भगवान के स्मरण के साथ-साथ मन को बुरे और नकारात्मक विचारों से दूर रखना चाहिए. पापांकुशा एकादशी पर इन नियमों का पालन करना चाहिए. एकादशी के दिन चावल का सेवन वर्जित माना जाता है इसलिए एकादशी के दिन चावल नहीं बनाना चाहिए. इसके साथ ही मान्यतानुसार इस दिन अन्न की जगह फल का सेवन करना चाहिए. एकादशी का व्रत रखने वालों को भोग विलास से दूर रहकर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दिन दान जरूर करना चाहिए. व्रत रखने वालों को परनिंदा, क्रोध और बुरे विचारों से दूर रहना चाहिए. भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: लाडली बहिन योजना, कैसे BJP के लिए यह एक स्कीम Gamechanger बन गई
Topics mentioned in this article