Nirjala ekadasi 2025 : पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस व्रत में अन्न जल ग्रहण करने की मनाही होती है. यह व्रत कठिन व्रतों में से एक है. अगर आप इस व्रत में पानी पी लेते हैं तो फिर आपका व्रत टूट जाता है. फिर आपको इसका पूर्ण फल नहीं मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं यह व्रत किस तारीख और दिन पर पड़ रहा और निर्जला उपवास में पानी कब पीते हैं.
प्रेमानंद महाराज ने Virat Kohli को बताया कब और कैसे होती है प्रभु की कृपा, आप भी लीजिए जान
निर्जला एकादशी कब है - when is nirjala ekadashi
इस साल निर्जला एकादशी 6 जून दिन शुक्रवार को है.
निर्जला एकादशी व्रत में कब पानी पीना चाहिए - When should one drink water during Nirjala Ekadashi fast?
निर्जला एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति को द्वादशी तिथि के सूर्योदय तक पानी नहीं पीना चाहिए. इस दिन जातक को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
इस दिन पीले रंग का वस्त्र पहनना अच्छा माना जाता है. क्योंकि यह रंग भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. साथ ही इस दिन किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए. निर्जला एकादशी के दिन मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही किसी से अपशब्द नहीं बोलना चाहिए. इससे व्रत पूर्ण नहीं माना जाता है.
निर्जला एकादशी शुभ योग 2025 - Nirjala Ekadashi Auspicious Yoga 2025
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भद्रावास योग बन रहा है. इस बार भद्रा पाताल लोक में है, जो लाभकारी होगी. इस दिन भद्रा 03 बजकर 31 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 04 बजकर 47 मिनट तक भद्रा पाताल में रहेंगी. वहीं, 6 जून की निर्जला एकादशी के दिन वरीयान योग का भी संयोग बन रहा है, जो सुबह 10 बजकर 14 मिनट से शुरु हो रहा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)