Navratri 2022 Navami Date, Shubh Muhurat: शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन को नवमी या महानवमी (Navami 2022) कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा के नौवीं स्वरूप सिद्धिदात्री माता की पूजा (siddhidatri Puja) की जाती है. इसके साथ ही इस दिन हवन (Havan) और कन्या पूजन (Kanya Pujan 2022) भी किया जाता है. माता सिद्धिदात्री की पूजा से भक्तों के सारे कार्य सिद्ध हो जाते हैं. मान्यता यह भी है कि इस दिन विशेष पूजा से सभी प्रकार की सिद्धयां प्राप्त होती है. पंचांग के अनुसार, नवमी तिथि 4 अक्टूबर, मंगलवार को यानी आज है. आइए जानते हैं नवमी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और इस दिन कौन से 3 काम करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
नवरात्रि 2022 महानवमी तिथि | Navratri 2022 Maha Navami Date
पंचांग के अनुसार, मंगलवार, 3 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 37 मिनट से नवमी तिथि की शुरुआत हो रही है. वहीं नवमी तिथि का समापन 4 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर होगा. उदया तिथि के मुताबिक नवमी का व्रत और कन्या पूजन 4 अक्टूबर को ही किया जाएगा.
नवमी 2022 शुभ मुहूर्त | Navratri 2022 Maha Navami Shubh Muhurat
नवरात्रि के 9वें दिन यानी नवमी तिथि को नवरात्रि का समापन होता है. इस दिन हवन और कन्या पूजन का विधान है. ऐसे में 4 अक्टूबर को हवन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 21 मिनट से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक है. इसके अलावा नवरात्रि व्रत-पारण के लिए शुभ समय दोपहर 2 बजकर 20 मिनट के बाद है.
महानवमी पर क्या करें
- आश्विन शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को नवरात्रि पर्व का समापन होता है. ऐसे में इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप माता सिद्धिदात्री की पूजा करें.
- महानवमी के दिन कन्या पूजन का खास महत्व है. इस दिन कन्या पूजन के लिए 2 से 10 वर्ष की आयु की कन्याओं को आमंत्रित करें. उन्हें श्रद्धापूर्वक भोजन कराएं. साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. इस दिन कन्या पूजन के अलावा बटुक भैरव के रूप में बालक को भी निमंत्रित किया जाता है.
- नवरात्रि की नवमी तिथि को हवन करने का भी विधान है. ऐसे में इस दिन मां दुर्गा के मंत्रों से हवन करें. मान्यतानुसार नवमी तिथि पर हवन करने से 9 दिन के व्रत का फल शुभ फल प्राप्त होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हमारे यहां सभी धर्मों के लोगों का स्वागतः आयोजक