Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर इस खास वजह से नहीं बनाई जाती रोटी, जानिए क्या है धार्मिक वजह

Nag Panchami Date: नाग पंचमी के दिन मान्यतानुसार नाग देवता की पूजा की जाती है. इस त्योहार को हिंदू धर्म के लोग पूरे मनोभाव से मनाते हैं. यहां जानिए किस खास वजह से नाग पंचमी पर रोटी बनाने से परहेज की सलाह दी जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nag Panchami Puja: नाग पंचमी पर रोटी बनाने के पीछे है महत्वपूर्ण कारण. 

Nag Panchami 2024: हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है नाग पंचमी. इस दिन नाग देवता की विशेष पूजा की जाती है और भक्त अपनी मनोकामनाएं नाग देवता से कहते हैं. इस दिन को भाई पचंमी के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नाग पंचमी मनाई जाती है और यह तिथि इस साल 9 अगस्त, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में शुक्रवार के दिन ही नाग देवता (Nag Devta) को दूध चढ़ाकर नाग पंचमी की पूजा संपन्न की जाएगी. नाग पंचमी से यूं तो कई तरह की मान्यताएं जुड़ी हुई हैं और एक मान्यता यह है कि इस दिन घर में रोटी नहीं बनाई जाती है. आइए जानते हैं नाग पंचमी के दिन रोटी ना बनाने के पीछे क्या धार्मिक वजह है. 

नाग पंचमी पर बन रहे हैं कई शुभ योग, जानिए किन राशियों के लिए ये योग होने वाले हैं शुभ

नाग पंचमी पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी | Why You Should Not Make Roti On Nag Panchami 

माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन लोहे से बनी चीजों का इस्तेमाल करना शुभ नहीं होता है इसीलिए इस अवसर पर लोहा वर्जित होता है. ज्यादातर तवा लोहे का ही होता है इसलिए भी इस दिन रोटी नहीं सेंकी जाती है. दूसरा कारण है कि रोटी (Roti) तवे पर बनाई जाती है और तवे को सर्प के फन से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए भी नाग पंचमी पर आंच पर तवा नहीं रखा जाता है. कहते हैं ऐसा करने पर नाग देवता नाराज हो सकते हैं. 

लग सकता है राहू दोष 

रोटी ना बनाने की एक वजह यह भी है कि तवे को राहू (Rahu) के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और यदि नाग पंचमी के अवसर पर तवे का इस्तेमाल किया जाए तो इससे कुंडली में राहू ग्रह का प्रभाव बढ़ने की संभावना रहती है और राहू दोष भी लग सकता है. इन वजहों से ही नाग पंचमी के दिन रोटी बनाने से परहेज की सलाह दी जाती है. भक्त यदि नाग पंचमी पर रोटी बनाते हैं तो माना जाता है कि उन्हें कठिनाइयों से दोचार होना पड़ सकता है. 

शीतला अष्टमी पर भी नहीं बनती रोटी 

नाग पंचमी ही एक ऐसा अवसर नहीं है जब घर पर रोटी नहीं बनाई जाती है. नाग पंचमी के अलावा शीतला अष्टमी के दिन भी घर पर रोटी या कोई पकवान नहीं बनाया जाता है बल्कि इस दिन बासी भोजन का सेवन किया जाता है. 

इन तिथियों पर भी नहीं बनती रोटी 

कई धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति, शरद पूर्णिमा और दीवाली के दिन भी रोटी नहीं बनाई जाती है. हालांकि, अलग-अलग समुदाय अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं पर विश्वास करते हैं और उन्हें मानते हैं. बहुत से लोग इन त्योहारों पर घर में रोटी बनाते हैं तो कुछ नहीं बनाते. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article