अंक 6 राशिफल 2026: रंग लाएगी मेहनत और पूरे होंगे ख्वाब, पढ़ें मूलांक 06 का भविष्यफल 2026

Mulank 6 numerology yearly prediction 2026: अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 06, 15 या फिर 24 तारीख को होता है तो उनका मूलांक 06 होता है. मूलांक 06 वालों का स्वामी ग्रह शुक्र होता है और ये लोग घूमना-फिरना, लग्जरी ब्रांड और कंफर्ट को बहुत पसंद करते हैं. मूलांक 06 वार्षिक राशिफल विस्तार से जानने के लिए पढ़ें ये लेख. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mulank 6 Ank Jyotish Rashifal: मूलांक 6 अंक ज्योतिष वार्षिक राशिफल 2026
NDTV

Mulank 6 Ank Rashifal: अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 मूलांक 6 वालों के लिए प्रगति, सजगता और संयम लेकर आ रहा है. इस साल आपके सामने चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना बुद्धिमता से करना सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा. यह साल भावनात्मक रूप से मजबूत होने और अपने मानव मानवीय मूल्यों की परीक्षा देने का रहेगा. वैसे तो 2026 रचनात्मक और कलात्मक गुणों को बढ़ाने का साल है, परंतु अपने वित्तीय संबंधी मामलों में बहुत सावधानी भी रखनी होगी. 2026 में नियम, संतोष और शांतिप्रिय नीतियों का पालन करें तो 2026 आपके लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. नये साल में आपको कठोर और प्रैक्टिकल निर्णय लेने होंगे. आइए मूलांक 06 वालों के भाग्यफल को जानी-मानी अंकशास्त्री ज्योतिषी ज्योत्सना मदान से विस्तार से जानते हैं.

कैसे रहेंगे रिश्ते-नाते?

मूलांक वालों को दांपत्य जीवन बेहतर बनाने के लिए संयम बरतना पड़ेगा. पार्टनर्स एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. संबंधों में पारदर्शिता और ईमानदारी का होना आवश्यक है. अपने पार्टनर के विचारों सम्मान दें. इस वर्ष अविवाहितों का विवाह होने का प्रबल योग है. फरवरी के बाद खुद पर कंट्रोल करके पारिवारिक रिश्तों को बेहतर बना सकते हैं. ओपन और क्लियर कम्युनिकेशन बहुत आवश्यक है. अपने पार्टनर की सेहत का ध्यान दें. साल के शुरुआत में अपने मन मस्तिष्क को संतुलन बनाए रखना आवश्यक होगा. बच्चों की तरफ से खुशखबरी मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. 

कैसा रहेगा करियर-कारेाबार?

मूलांक 6 वाले साल 2026 में अपने वित्तीय निर्णय को लेकर बहुत सावधानी बरतें क्योंकि यह साल न केवल आपके भावनात्मक दृष्टिकोण और नेतृत्व की कला को परखेगा बल्कि सटीक निर्णय लेने पर आपको लाभ और प्रगति दिलाएगा. मूलांक 6 वालों को इस साल अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. मैनेजमेंट, प्रशासन, बैंकिंग, रचनात्मक, कला, शिक्षण, फैशन आदि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. मूलांक 6 के लोगों को अत्यधिक प्रलोभन या जल्दबाजी में काम करने से बचना होगा. किसी के साथ अनुबंध करने से पहले पेपर ठीक से पढ़ लें. मेहनत और बुद्धिमानी से काम करने पर उन्नति के योग बनेंगे. 

कैसी रहेगी सेहत?

मूलांक 6 वालों को साल 2026 में अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी. माइग्रेन, त्वचा, लंग्स, अस्थमा  और साइनस जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. सेहत सही रखने के लिए खानपान सही रखें और पर्याप्त नीं​द लें. मन से मजबूत रहते हुए अपनी मां का विशेष ख्याल रखें. भावनाओं में न बहें और विवेक का इस्तेमाल करें. 

अंक 5 राशिफल 2026: नए साल में बढ़ेगा पद, पैसा और आपकी साख, पढ़ें मूलांक 05 का भविष्यफल 2026

कैसी चलेगी पढ़ाई-लिखाई?

मूलांक 6 से जुडत्रे विद्यार्थी वर्ग को साल 2026 अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करनी होगी.अनुशासित जीवन सफलता की मंजिल है, इसलिए अपने आप नियम से अपनी पढ़ाई करते हुए परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होगी. फरवरी से अक्टूबर तक अपने आप को हर नेगेटिविटी से दूर रखें. योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें. खेल-प्रतियोगिता में पुरस्कार मिलेंगे. 

मूलांक 06 के लिए उपाय

  • शिवलिंग पर दूध अथवा गन्ने का रस अर्पित करें. 
  • हनुमान जी और कार्तिकेय भगवान की आराधना करें.
  • योग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से सेहत सही रहेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Explainer: क्या है अरावली विवाद? हर एक बात समझिए