Morning Auspicious Tips: सुबह-सवेरे जरूर करें ये काम, घर में होता है सुख-समृद्धि का वास

Morning Auspicious Tips: हिंदू धर्म शास्त्रों में सुबह के समय को बेहद शुभ और मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि सुबह उठकर कुछ कार्य करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Morning Auspicious Tips: सुबह उठकर ये कार्य करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Morning Auspicious Tips: शास्त्रों में मनुष्य के दिमाग को ब्रह्मांड के बराबर माना है. ये चुस्त-दुरुस्त रहेगा तो तमाम परेशानियां भी आसानी से हल हो जाएंगी और जीवन सफल बनेगा. इसके लिए सुबह कुछ खास काम करने चाहिए. हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि जो कोई सुबह-सवेरे उठकर कुछ जरूरी कार्य करता है, उसके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. साथ ही आने वाला दिन शुभ और मंगलमय रहता है. इसके अलावा आर्थिक जीवन से जुड़ी परेशानियां भी खत्म हो जाती हैं. आइए जानते हैं सुबह उठकर किन कार्यों को करना शुभ और भाग्यवर्धक होता है.

सुबह उठकर किए जाते हैं ये शुभ कार्य | Morning Auspicious Tips

- सुबह-सुबह गायत्री मंत्र बोलने से दिन शुभ रहता है. ये वह शक्तिशाली मंत्र है जो मनुष्य का मानसिक तनाव दूर करने की क्षमता रखता है. तनावमुक्त होंगे तो अपने कार्य पूरी एकाग्रता के साथ कर पाएंगे.

- ब्रह्म मुहूर्त को देवताओं का समय माना गया है. इस समय उठने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कार्य को बेहतर ढंग से करने के नए तरीके इजाद करने में आसानी होती है. दिनभर तरोताजा महसूस करते हैं.

saphala ekadashi 2022: सफला एकादशी पर आज घर की इस दिशा में लगाएं ये खास फूलों वाला पौधा, खुल जाएगी किस्मत!

- सुबह उठते ही सबसे पहले घर की सफाई पर गौर करना अति आवश्यक है. इससे घर-परिवार में सुख का माहौल बना रहता है और समृद्धि आती है.

- रोजाना सुबह जो व्यक्ति धर्म-कर्म के काम को तवज्जो देता है उसका मन कभी भटकता नहीं. मन से बुरे विचार खत्म हो जाते हैं और वह कभी गलत राह पर नहीं जाता, इसलिए पूजा-पाठ, दान करते रहें

- सवेरे उठने के बाद बड़ों का सम्मान करें, उन्हें प्रणाम कर आशीर्वाद लें. जहां बड़ों का आदर होता है वहां परेशानियों का हल बहुत जल्द और आसानी से निकल जाता है.

Saphala Ekadashi 2022: सफला एकादशी पर घर में सुख-समृद्धि के लिए करें ये आसान उपाय, बन रहा है दुर्लभ योग

- कोई भी महान उपलब्धि छोटे-छोटे लक्ष्य पूरे करने के बाद ही मिलती है, इसलिए रोजान सुबह से अपने आज के काम को पूरा करने की रणनीति बनाए और अमल करें. सफलता जरुर मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article