Monthly Vrat List: दिसंबर के महीने में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट 

December Festivals: साल का आखिरी महीना दिसंबर आ गया है. इस माह कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. जानिए प्रदोष व्रत से लेकर एकादशी तक की तिथि. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Monthly Vrat Tyohar List: जानिए मार्गशीर्ष महीने में कौन-कौनसे व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं. 

December Vrat Tyohar: दिसंबर का महीना मार्गशीर्ष माह (Margshirsha Month) होगा जिसमें कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. मान्यतानुसार यह माह श्रीकृष्ण को समर्पित होता है और इस महीने श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस माह विवाह पंचमी भी मनाई जाती है और कहा जाता है कि इसी माह श्रीकृष्ण ने अपने  शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. पंचांग के अनुसार, दिसंबर के महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं जिनकी सूची निम्न दी गई है. 

दिसंबर माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार | December Vrat Tyohar List

कालभैरव जयंती और मासिक जन्माष्टमी

इस साल 5 दिसंबर, रविवार के दिन कालभैरव जयंती मनाई जा रही है. मान्यतानुसार इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा-अर्चना की जाती है. पंचांग के अनुसार, 5 दिसंबर के दिन ही मासिक जन्माष्टमी भी मनाई जाएगी. 

उत्पन्ना एकादशी 

भगवान विष्णु की एकादशी के दिन विशेष पूजा की जाती है. इस बार 8 दिसंबर, बुधवार के दिन उत्पन्ना एकादशी मनाई जाएगी. उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. 

प्रदोष व्रत 

दिसंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) 10 दिसंबर, शुक्रवार के दिन रखा जा रहा है. इस व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है. 

मासिक शिवरात्रि 

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ती है. इस साल दिसंबर में 11 दिसंबर, शनिवार के दिन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. 

मार्गशीर्ष अमावस्या 

मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या कहते हैं. आने वाले 12 दिसंबर, रविवार के दिन मार्गशीर्ष अमावस्या मनाई जाएगी और पूजा, दान व स्नान किया जाएगी. 

Advertisement
धनु संक्रांति और विनायक चतुर्थी

धनु संक्रांति 16 दिसंबर, गुरुवार के दिन है. धनु संक्रांति में सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसी दिन से खरमास भी शुरू हो रहे हैं. इस दिन विनायक चतुर्थी भी मनाई जाएगी. 

विवाह पंचमी 

विवाह पंचमी (Vivah Panchami) की विशेष धार्मिक मान्यता है. मान्यतानुसार इसी दिन श्रीराम और माता सीता परिणय सूत्र में बंध गए थे. 17 दिसंबर, शुक्रवार के दिन विवाह पंचमी मनाई जा रही है. 

Advertisement
स्कन्द षष्ठी 

इस साल 18 दिसंबर, शनिवार के दिन स्कन्द षष्ठी, सुब्रहमन्य षष्ठी और चम्पा षष्ठी है. 

मासिक दुर्गाष्टमी 

हर माह मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. 20 दिसबंर, सोमवार के दिन इस साल मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है. इस दिन जगत जननी मां दुर्गा की पूजा की जाती है. 

गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी 

मार्गशीर्ष महीने में 22 दिसंबर, बुधवार के दिन मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) और गीता जयंती मनाई जा रही है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ही भगवान श्रीकृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. 

Advertisement
मत्स्य द्वादशी और मासिक कार्तिगाई 

इस बार 23 दिसंबर, गुरुवार के दिन मत्स्य एकादशी पड़ रही है. इसके अगले दिन, 24 दिसंबर, शुक्रवार को मासिक कार्तिगाई है. 

प्रदोष व्रत 

दिसंबर माह का दूसरा प्रदोष व्रत 26 दिसंबर, रविवार के दिन है. प्रदोष व्रत की शाम प्रदोष काल में भगवान शिव का पूजन करना बेहद शुभ होता है. 

Advertisement
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 

मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा 26 दिसंबर, रविवार के दिन है. इसके अगले दिन पौष महीने की शुरूआत हो रही हैय

मंडर पूजा और अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 

इस साल 27, दिसंबर सोमवार के दिन मंडला पूजा की जाएगी. इसके बाद 30 दिसंबर, गुरुवार के दिन अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पड़ रही है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article