Money Crisis Indication: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, मां लक्ष्मी की कृपा के बिना आर्थिक प्रगति नहीं होती है. यही कारण है कि लोग मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए रोजाना पूजा-पाठ करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कुछ लोग रोजाना तुलसी की पूजा करते हैं. इसके अलावा पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, परिवार में आर्थिक संकट आने से पहले मां लक्ष्मी कुछ संकेत देती हैं. ऐसे में बुरा वक्त आने से पहले इन संकेतों को समझकर कुछ खास उपाय कर सकते हैं. आइए जानते हैं किआर्थिक दिक्कतें आने से पहले मां लक्ष्मी कौन-कौन से संकेत देती हैं. साथ ही यह भी जानते हैं कि मां लक्ष्मी को को प्रसन्न करने के लिए क्या करना अच्छा रहेगा.
तुलसी का धीरे-धीरे सूखना
धार्मिक मन्यता के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है वहां मां लक्ष्मी निवास करती हैं. साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती रहती है. वहीं अगर तुलसी का पौधा मुरझा जाए तो यह इस बात का संकेत देता है कि मां लक्ष्मी नाराज हो गई हैं. ऐसे में इस बात को नजरअंदाज ना करते हुए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय करना चाहिए. ऐसा करने से परिवार पर आर्थिक संकट नहीं आएगा.
पूजा-पाठ में विघ्न
हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक जिस घर में नियमित रूप से पूजा-पाठ और यज्ञ होते रहते हैं, वहां मां लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं का वास होता है. वहीं अगर पूजा-पाठ में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने लगे तो समझा जाता है कि घर पर मां लक्ष्मी की नाराजगी चल रही है. ऐसे में निकट समय में कोई बड़ी आर्थिक संकट आने वाली है. ऐसे में घर में विधि-विधान से पूजा और हवन करवाना चाहिए या खुद करना चाहिए.
घर में शीशों का बार-बार टूटना
शीशा नाजुक वस्तु है, ऐसे में अगर वह कभी कभार चटक जाए तो आम बात होती है. वहीं अगर घर में लगा शीशा बार-बार चटक रहा है या टूट रहा है तो ऐसे में यह इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अगर आपके घर में भी शीशे से जुड़ी ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो सबसे पहले टूटे हुए शीशों को घर से बाहर करें. उसके बाद मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करना चाहिए.
पारिवारिक कलह बढ़ना
घर-परिवार में सदस्यों के बीच आपसी सहमति ना होना सामान्य बात है. परिवार में अक्सर लोगों के साथ आपसी वैचारिक मतभेद होता रहता है. लेकिन अगर घर में छोटी-छोटी बातों के लेकर अक्सर कलह उत्पन्न हो जाए तो यह स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है. दरअसल परिवार में ये स्थिति मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत देती है. ऐसे में परिवार सदस्यों की आर्थिक स्थिति भी प्रतिकूल हो सकती है. इसलिए परिवार में ऐसी स्थिति ना आए इसके लिए मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने कि लिए क्या करें
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को कमल या फिर गुलाब का फूल अर्पित करें. माना जाता है क मां लक्ष्म को फूल बेहद प्रिय है. धार्मिक मान्यता के अनुसार उनके चरणों में यह फूल अर्पित करने से तरक्की, सुख-समृद्धि के योग बनते हैं. साथ ही मां लक्ष्मी की नराजगी भी दूर हो जाती है.
रोजाना मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद पूजा के थाल में चार कपूर के टुकड़े में 2 लौंग रखकर आरती करना चाहिए. कहा जाता है कि इससे मां जल्द प्रसन्न होती हैं.
Vastu Tips: किस पौधे को लगाने से घर में वास करने लगती हैं मां लक्ष्मी, जानिए यहां
शुक्रवार को मां लक्ष्मी के नाम का दीपक जलाते समय रूई के बदले कलावा की बत्ती बनाकर जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत जल्द प्रसन्न होकर परिवार को आर्थिक संकटों के उबारती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)