Mokshada Ekadashi 2023: इस दिन मनाई जाएगी मोक्षदा एकादशी, बन रहे हैं कई शुभ योग

Mokshada Ekadashi Date: मोक्षदा एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व होता है. माना जाता है कि इस एकादशी पर व्रत रखने और पूजा करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु की कृपा भी मिलती है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Mokshada Ekadashi Shubh Yog: इस दिन रखा जाएगा मोक्षदा एकादशी का व्रत. 

Mokshada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि बेहद शुभ मानी जाती है. कहते हैं एकादशी पर व्रत रखना अश्वमेध हवन जितना शुभ फल देता है. हर साल 24 एकादशी पड़ती हैं और हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है, जैसे अचला एकादशी, पापमोचिनी एकादशी, मोहिनी एकादशी, निर्जला एकादशी और देवउठनी एकादशी आदि. इन्हीं में से एक है मोक्षदा एकादशी. हर साल मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते हैं. जानिए इस साल कब मनाई जाएगी एकादशी और इस बार कौन-कौनसे शुभ योग बन रहे हैं. 

घर के मंदिर में दीया जलाते समय मान्यतानुसार ध्यान रखी जाती हैं कुछ बातें, जानिए क्या हैं ये Diya Niyam

मोक्षदा एकादशी कब है | Mokshada Ekadashi Date In 2023 

पंचांग के अनुसार, इस साल मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर, शुक्रवार के दिन मनाई जा रही है. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि 22 दिसंबर की सुबह 8 बजकर 16 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 23 दिसंबर की सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर होगा. 

वैष्णव समुदाय के लोग 22 नहीं बल्कि 23 दिसंबर के दिन मोक्षदा एकादशी मना रहे हैं. इस चलते 22 दिसंबर के दिन जो लोग एकादशी का व्रत रखेंगे वे लोग अगले दिन 23 दिसंबर, दोपहर 1 बजकर 22 मिनट से 3 बजकर 25 मिनट के बीच व्रत का पारण करेंगे. वहीं, 23 दिसंबर के दिन व्रत रख रहे लोग 24 दिसंबर की सुबह 7 बजकर 10 मिनट से 9 बजकर 14 मिनट के बीच व्रत का पारण करेंगे. 

मोक्षदा एकादशी पर बनने वाले शुभ योग 

इस साल मोक्षदा एकादशी पर कई शुभ योग (Shubh Yog) बन रहे हैं. इनमें से पहला योग है सर्वार्थ सिद्धि योग. इस योग का निर्माण 22 दिसंबर की सुबह 7 बजकर 10 मिनट  से लेकर शाम के 9 बजकर 36 मिनट के बीच होगा. इसी समयावधि में रवि योग भी बन रहा है. इस दौरान विष्णु पूजा की जा सकती है. 

इस दिन शिव योग (Shiv Yog) का भी निर्माण होने वाला है. शिव योग सुबह 11 बजकर 11 मिनट से अगले दिन 23 दिसंबर की सुबह 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article