Vishnu puja niyam : मोहिनी एकादशी पर ऐसे करिए श्री हरि की पूजा-अर्चना,न करें कोई गलती

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एकादशी के दिन कैसे विष्णु जी (vishnu ji ke puja kaise karen) की पूजा करनी है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले स्नान करें फिर साफ कपड़ा धारण कर लीजिए.

Lord Vishnu puja niyam : आज मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. एकादशी का पर्व भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से व्रत और पूजा पाठ करने से मन शांत होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. लेकिन आपको जगत के पालन हार की पूजा करने का सही नियम पता होना चाहिए, तभी आपकी पूजा पूर्ण मानी जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एकादशी के दिन कैसे विष्णु जी (vishnu ji ke puja kaise karen) की पूजा करनी है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं...

Ekadashi 2025 : मोहिनी एकादशी पर करें ये काम, दूर होगी दरिद्रता घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

मोहिनी एकादशी भगवान विष्णु पूजा विधि - Mohini Ekadashi Lord Vishnu Puja Vidhi

  • ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले स्नान करें फिर साफ कपड़ा धारण कर लीजिए.
  • इसके बाद हाथ जोड़कर भगवान विष्णु का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लीजिए. 
  • अब आप पूजा वाले स्थान को अच्छे साफ कर लीजिए, फिर आप गंगाजल पूजा स्थल पर छिड़कर पूजा वाले स्थान पर लाल वस्त्र बिछा लीजिए. इसके बाद श्री हरि की प्रतिमा को स्थापित कर लीजिए.
  • अब आप पीले फूल, फल और वस्त्र अर्पित करिए. इस दिन आप अगर व्रत हैं तो फिर फलाहार करें. आपको बता दें कि भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी जल का प्रयोग करिए क्योंकि यह भगवान विष्णु को प्रिय है. वहीं, आप मोहिनी एकादशी की कथा जरूर पढ़िए, तभी आपकी पूजा पूर्ण होती है.

मोहिनी एकादशी पूजा महूर्त 2025 - Mohini Ekadashi Puja Time - 2025

  1. ब्रह्म मुहूर्त - 04 बजकर 10 मिनट से 04 बजकर 53 मिनट तक
  2. अभिजित मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक
  3. विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से 03 बजकर 26 मिनट तक 

मोहिनी एकादशी भोग 2025 - Mohini Ekadashi Bhog - 2025

इस दिन आप भगवान विष्णु को तुलसी दल डालकर खीर, पीले फल, मिठाई  और पंजीरी का भोग लगा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का जवाबी हमला शुरू | India Attacks Pakistan Breaking