मई महीने में कब है अपरा और मोहिनी एकादशी यहां जानिए सही तिथि, महत्व और पारण का समय

इस साल मई महीने में मोहिनी और अपरा एकादशी व्रत (Mohini aur apra ekadashi kab hai) रखा जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी सही तिथि, मुहूर्त, महत्व और पारण का समय.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Significance of Ekadashi 2025 : यह उपवास रखने से आपको 100 यज्ञों के बराबर फल मिलता है.

Apra And Mohini Ekadashi date 2025 : हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है. यह महत्वपूर्ण व्रत महीने में 2 बार रखा जाता है यानी पूरे साल में 24 बार एकादशी का उपवास रखा जाता है. यह उपवास करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है. कल अप्रैल माह की आखिरी एकादशी वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा गया था. अब इस साल मई महीने की मोहिनी और अपरा एकादशी व्रत (Mohini aur apra ekadashi kab hai) कब रखा जाएगा इसकी तारीख को लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है. ऐसे में आइए जानते हैं इनकी सही तिथि, मुहूर्त, महत्व और पारण का समय.

Aaj Ka Rashifal 24 april 2025: मेष से लेकर मीन तक कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें अपना राशिफल

कब है अपरा और मोहिनी एकादशी 2025 - When is Apara and Mohini Ekadashi 2025

मोहिनी एकादशी तिथि 2025

हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में मोहिनी एकादशी व्रत रखा जाता है. ऐसे में इस साल यह एकादशी व्रत 08 मई, 2025 गुरुवार को रखी जाएगी. 

Advertisement

मोहिनी एकादशी पारण का समय 2025 - Mohini Ekadashi Parana Time 2025

मोहिनी एकादशी व्रत के पारण का समय 09 मई, 2025 को रखा जाएगा. पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 5:34 मिनट से सुबह 8:16 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत खोल सकते हैं. 

Advertisement

अपरा एकादशी 2025 तिथि - Apara Ekadashi 2025 Date

अपरा एकादशी का व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि में रखा जाता है. इस साल यह व्रत 23 मई, 2025 दिन शुक्रवार को है. 

Advertisement

अपरा एकादशी व्रत पारण का समय 2025 - Apara Ekadashi paran timing 2025

इस एकादशी व्रत का पारण 24 मई 2025 को किया जाएगा. व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 5:26 मिनट से सुबह 8:11 मिनट तक रहेगा. 

Advertisement

एकादशी का महत्व 2025 - Significance of Ekadashi 2025

एकादशी व्रत रखने से भगवान विष्णु की आप पर कृपा बरसती है. यह उपवास रखने से आपको 100 यज्ञों के बराबर फल मिलता है. इससे जीवन में सुख समृद्दि आती है. साथ ही पापों से मुक्ति भी मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के खिलाफ पहलगाम के इस युवक ने कह दी ऐसी बात | Khabron Ki Khabar