Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि के दिन विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ का पूजन किया जाता है. इस दिन माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ती है. इसके अतिरिक्त फाल्गुन मास में मनाई जाने वाली शिवरात्रि महाशिवरात्रि कहलाती है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही महादेव (Lord Shiva) ने माता पार्वती से विवाह किया था. शास्त्रों के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का दिन शिव पूजा के लिए अच्छा होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने पर जीवन में खुशहाली आती है, कष्टों से मुक्ति मिलती है और बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं. माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत (Shivratri Vrat) अविवाहित लड़कियां रखती हैं तो उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति होती है. वहीं, विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जा सकता है. देवों के देव महादेव की कृपा पाने के लिए पुरुष भी शिवरात्रि का व्रत रखते हैं. यहां जानिए साल 2024 में हर महीने किस-किस दिन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी.
इस दिन मनाई जाएगी साल की आखिरी एकादशी, इस अवसर पर कुछ चीजें घर लाना माना जाता है शुभ
साल 2024 में मासिक शिवरात्रि | Masik Shivratri In 2024
- 9 जनवरी, मंगलवार के दिन पौष मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी.
- अगले महीने 8 फरवरी, गुरुवार के दिन माघ मासिक शिवरात्रि पड़ रही है.
- फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) मनाई जाती है. ऐसे में 8 मार्च, शुक्रवार के दिन फाल्गुन शिवरात्रि या महा शिवरात्रि मनाई जाएगी.
- 7 अप्रैल, रविवार के दिन चैत्र माह की मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी.
- मई के महीने में वैशाख मासिक शिवरात्रि 6 मई, सोमवार के दिन पड़ रही है.
- इसके बाद 4 जून, मंगलवार के दिन ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि मनाई जा रही है.
- अगली मासिक शिवरात्रि 4 जुलाई, गुरुवार के दिन है. यह भी ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि ही होगी.
- सावन में 2 अगस्त, शुक्रवार के दिन मासिक शिवरात्रि है.
- भाद्रपद मासिक शिवरात्रि 1 सितम्बर, रविवार के दिन मनाई जाएगी.
- सितंबर में ही अश्विन मासिक शिवरात्रि है. यह मासिक शिवरात्रि 30 सितंबर, सोमवार के दिन पड़ रही है.
- 30 अक्टूबर, बुधवार के दिन कार्तिक मासिक शिवरात्रि है.
- मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी.
- पौष माह में 29 दिसंबर, रविवार के दिन साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)