July Durgashtami 2024 : आज है दुर्गाष्टमी, यहां जानिए पूजा मुहूर्त और महत्व

Durga Ashtami 2024: दुर्गा अष्टमी को माता की अराधना से हर मनोकामना पूरी होती है. माता की कृपा से जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्ट टल जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ज्योतिषियों के अनुसार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र की अष्टमी तिथि पर सिद्धि, रवि और शिववास का योग बन रहे हैं. 

Masik Durga Ashtami 2024 : हर माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आदिशक्ति देवी दुर्गा (Goddes Durga) की पूजा के लिए मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durga Ashtami ) मनाई जाती है. यह दिन देवी की विधि-विधान से पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. शास्त्रों में वर्णन के अनुसार दुर्गा अष्टमी को माता की अराधना (Durga Ashtami significance) से हर मनोकामना पूरी होती है. माता की कृपा से जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्ट टल जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं जुलाई माह में कब है दुर्गा अष्टमी....

जुलाई माह में दुर्गा अष्टमी की तिथि

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल की अष्टमी तिथि 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगी और 14 जुलाई को रविवार को शाम 5 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए आषाढ़ माह की दुर्गाष्टमी का व्रत 14 जुलाई को रविवार को रखा जाएगा. 

Vinayaka Chaturthi 2024: जानिए कब है विनायक चतुर्थी, इस तरह करें गणपति पूजा

दुर्गा अष्टमी पर शुभ योग

ज्योतिषियों के अनुसार, आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र की अष्टमी तिथि पर सिद्धि, रवि और शिववास का योग बन रहे हैं. दुर्गा अष्टमी य्यानी 14 जुलाई को सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर बन रहा है. इस दिन शिववास योग संध्या के समय 5 बजकर 25 मिनट से बनेगा. इस दिन रवि योग देर रात 10 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा और पूरी रात रहेगा. ये सभी योग माता की अराधना के बहुत महत्वपूर्ण हैुं. इन योगों में मां दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.

दुर्गा अष्टमी पर पंचांग

पंचांग के अनुसार दुर्गा अष्टमी के दिन पूरे दिन की क्रिया कलाप ऐसी रहेगी

सुबह 5 बजकर 50 मिनट - सूर्योदय

शाम 7 बजकर 16 मिनट -  सूर्यास्त 

 दोपहर 12 बजकर 52 मिनट - चन्द्रोदय

 देर रात 12 बजकर 27 मिनट - चंद्रास्त

 सुबह 04 बजकर 25 मिनट से 05 बजकर 08 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त

 दोपहर 02 बजकर 47 मिनट से 03 बजकर 41 मिनट तक विजय मुहूर्त

 शाम 07 बजकर 15 मिनट से 07 बजकर 36 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त

रात्रि 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक  निशिता मुहूर्त

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Red Fort Blast | Delhi Blast | 'भटका हुआ है', आतंकी उमर पर गरमाई बहस, Sucherit ने खोल दिए धागे!
Topics mentioned in this article