Masik Durga Ashtami 2022: आज यानी 30 दिसंबर को इस साल 2022 का आखिरी मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत है. पौष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है और इसे मासिक दुर्गाष्टमी के तौर पर जाना जाता है. मां दुर्गा को समर्पित इस अष्टमी पर मां दुर्गा का पूजन करने से भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. मासिक दुर्गाष्टमी व्रत नियम के मुताबिक लोग इस दिन व्रत रखते हैं और संध्या काल में पूजन के बाद पारण कर व्रत का समापन करते हैं. आइए जानते हैं मासिक दुर्गा अष्टमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.
मासिक दुर्गाष्टमी 2022 शुभ मुहूर्त | Masik Durga Ashtami 2022 Shubh Muhurat
पौष माह के शुक्ल पक्ष की मासिक दुर्गाष्टमी 29 दिसंबर 2022 को शाम 7 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो चुकी है. यह तिथि 30 दिसंबर 2022 यानि आज शाम 6 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार 30 दिसंबर को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन पूजा के लिए सर्वाथ सिद्धि योग बेहद खास है और आज दिन भर यह योग रहेगा.
मासिक दुर्गाष्टमी व्रत पूजन विधि | Masik Durga Ashtami 2022 Puja Vidhi
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा का पूजन किया जाता है और कहते हैं कि मां दुर्गा यदि अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाएं तो उनके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती. इसलिए लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत करते हैं. इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें और फिर मंदिर की सफाई करें. मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं को गंगाजल से स्वच्छ करें. इसके बाद एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें और फिर उन्हें सिंदूर, अक्षत और लाल पुष्प अर्पित करें. इसके बाद फल और मिठाई चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं. फिर मां दुर्गा की आरती करें और दुर्गा चालीसा का भी पाठ अवश्य करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)