Mangal greh gochar : ज्योतिष शास्त्र (astrology) में ग्रहों की बदलती स्थिति को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. ग्रहों का गोचर किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए खराब होता है. यहां पर हम मंगल ग्रह (mars planet transit) के गोचर के बारे में बात करने जा रहे हैं. मंगल ग्रह 10 अगस्त को वृष राशि (taurus) में प्रवेश कर गए हैं, जो कि 3 राशियों के लिए बहुत फलदायी होने वाला है. आइए जानते हैं आखिर वो कौन सी राशियां हैं और उन्हें क्या क्या लाभ पहुंचाने वाला है यह लाल ग्रह (red planet).
मंगल ग्रह का वृष राशि में गोचर
कर्क राशि | Capricornमंगल ग्रह के वृष राशि में गोचर से कर्क राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा. मंगल ग्रह इस राशि के जातक की कुंडली में 11 वें स्थान पर गोचर किया है जो धन लाभ कराने वाला है. इस समय कर्क राशि के आय में भी वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि | Leoइस राशि के जातकों को नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि की कुंडली नें मंगल ग्रह दसवें स्थान पर गोचर किया है. वहीं जो लोग पहले से नौकरी में हैं उनकी इंक्रीमेंट होने के भी योग बन रहे हैं और पद्दोन्नति भी. वहीं, जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए कारोबार बढ़ाने का उत्तम समय है. इस समय सिंह राशि (leo zodiac) के लोग प्रापर्टी में निवेश भी कर सकते हैं. जबकि लोहे की वस्तुओं से सावधान रहने की जरूरत है किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
मंगल ग्रह का वृष राशि में प्रवेश करने से कन्या राशि के जातकों को विदेश जाने का योग बन रहा है. कुंडली में मंगल देव नौवें स्थान पर हैं. इस समय आपकी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा. इस दौरान यात्रा का योग बन रहा है. जिससे आपको धनलाभ होने वाला है. वहीं विद्यार्थी वर्ग को पूरा लाभ मिलने वाला होगा. इस दौरान विद्यार्थी किसी उच्च शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)