मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर तुलसी को कुछ चीजें अर्पित करनी मानी जाती हैं शुभ, मान्यतानुसार घर आती है खुशहाली 

Margashirsha Purnima: मान्यतानुसार तुलसी पूजा को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन तुलसी के पौधे पर अर्पित की जा सकती हैं कुछ चीजें. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Tulsi Puja On Purnima: इस तरह पूर्णिमा के दिन की जा सकती है तुलसी पूजा. 

Purnima Puja: मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को मार्गशीर्ष पूर्णिमा कहा जाता है. यह साल की आखिरी पूर्णिमा होने वाली है. माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह से ही सतयुग का आरंभ हुआ था. पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा 26 दिसंबर, मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान, दान और तप का विशेष धार्मिक महत्व होता है. साथ ही, इस दिन पूजा-पाठ करने को बेहद शुभ मानते हैं. मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा (Margashirsha Purnima) तिथि 26 दिसंबर की सुबह 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी और इस तिथि का समापन अगले दिन 27 दिसंबर सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर हो जाएगा. पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा (Tulsi Puja) करना भी बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और इस चलते भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी को भी पूजा जाता है. यहां जानिए वो कौन-कौनसी चीजें हैं जिन्हें तुलसी के पौधे के समक्ष अर्पित करना शुभ मानते हैं. 

Pradosh Vrat: आज है साल का आखिरी प्रदोष व्रत, जानिए इस दिन कौनसे काम नहीं करने चाहिए

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर तुलसी के समक्ष अर्पित करें 

  • माता तुलसी की पूजा में पीले कलावा का इस्तेमाल हो सकता है. पीले रंग को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का प्रिय माना जाता है. कहते हैं तुलसी के गमले पर पीला कलावा बांधना बेहद शुभ होता है. 

  • पूर्णिमा के दिन तुलसी पर लाल कलावा बांधना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं लाल कलावा बांधने पर व्यक्ति की आर्थिक दिक्कतें दूर हो सकती हैं. 

  • तुलसी पर लाल चुनरी (Lal Chunari) अर्पित की जा सकती है. लाल चुरी अर्पित करके तुलसी की परिक्रमा की जाती है. 

  • तुलसी पर जल के अलावा कच्चा दूध चढ़ाया जा सकता है. ऐसा करना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है. 

  • तुलसी पर दीया जलाना भी शुभ होता है. इस तरह दीया जलाने की बेहद मान्यता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!
Topics mentioned in this article