Mangal grah gochar 2022 : मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से इन राशियों को होगा बड़ा लाभ, यहां जानिए उनके नाम

Benefits of mangal transit : मंगल इसके पहले मेष राशि में थे. ये राशि मंगल (Mars) की है इसलिए इसमें भी रहना लाभकारी ही है. आइए जानते हैं किसको क्या लाभ होने वाला. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Mars transit : मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन करने से मेष राशि वालों को थोड़ा धन हानि हो सकती है.

Mangal grah : मंगल ग्रह 10 अगस्त की मध्यरात्रि में वृषभ राशि में प्रवेश कर गया है. मंगल ग्रह 16 अक्टूबर तक वृषभ राशि में ही रहेंगे. आपको बता दें कि वृषभ राशि (Taurus zodiac) में मंगल ग्रह के प्रवेश (magal grah transit) करने से 12 राशियों को लाभ होने वाला है. मंगल इसके पहले मेष राशि में थे. ये राशि मंगल (Mars) की है इसलिए इसमें भी मंगल का रहना लाभकारी ही है. आइए जानते हैं किसको क्या लाभ (benefits of mangal transit) होने वाला. 

इस बड़े त्योहार की रात में लग रहा है Surya Grahan का सूतक काल, यहां जानें समय और तारीख

मंगल ग्रह का लाभ | benefits of mangal transit

मेष राशि- मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन करने से मेष राशि वालों को थोड़ा धन हानि हो सकती है. आपको वाणी पर संयम रखने की जरूरत है.

वृषभ राशि- रक्त संबंधी कोई बीमारी हो सकती है. वाहन से भी खतरा हो सकता है.परिवार में दूरियां आ सकती हैं. 

मिथुन राशि- धनहानि हो सकती है. सीजनल बीमारी हो सकती है. किसी बात को लेकर चिंतित रहंगे.

कर्क राशि-लंबे समय से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. नया कार्यभार मिल सकता है.

सिंह राशि- अपने आपको शांत रखें.  नौकरी को लेकर चिंता बनी रहेगी. तबादले का भी योग बन रहा है.

कन्या राशि- थका हुआ महसूस करेंगी. धन की हानि हो सकती है. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी. बीमारी से चिड़चिड़ापन होगा.

तुला राशि- मान सम्मान में कमी आएगी. धन हानि हो सकती है. वाणी से विवाद हो सकता है, इसलिए उसपर संयम रखें.

वृश्चिक राशि- प्रेम संबंध में कड़वाहट आ सकती है. साथी से वाद विवाद हो सकता है. पति पत्नी के बीच लड़ाई हो सकती है.

Advertisement

धनु राशि-इस राशि के जातकों को प्रयास में सफलता मिलेगी. रिश्तेदारों से अच्छे संबंध स्थापित होंगे.

मकर राशि- परिवार में कलह होने की संभावना है. अकारण चिंता बनी रहेगी. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.

कुंभ राशि- कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है. रिश्तेदारों में झगड़ा हो सकता है. पेटे संबंधित विकार हो सकता है. 

VASTU Shastra के अनुसार आपके भी घर में हो रही हैं ये घटनाएं तो समझिए मृत पूर्वज हो गए नाराज, जानें ऐसे में क्या करें

Advertisement


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

जन्माष्टमी 2022 : श्रद्धा कपूर 'दही हांडी' उत्सव में नृत्य करती नजर आईं

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article