Mangal Gochar: मंगल 10 अगस्त को करेंगे गोचर, इन 4 राशियों के लिए बेहद मंगलकारी

Mangal Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल 10 अगस्त को वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. मंगल का यह गोचर कुछ राशियों के लिए खास माना जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mangal Gochar: मंगल का गोचर इन राशियों के लिए मंगलकारी साबित हो सकता है.

Mangal Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह (Mangal Grah) को शुभ और मंगलकारी माना गया है. मंगल 10 अगस्त को वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. माना जाता है कि जिन राशियों पर मंगल देव की कृपा होती है, उनका जीवन मंगलमय रहता है. साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहती है. सावन खत्म होने से पहले मंगल का राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Parivartan) कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि मंगल का गोचर (Mangal Gochar 2022) किन राशियों के लिए मंगलकारी माना जा रहा है. साथ ही मंगल गोचर (Mangal Gochar) के परिणामस्वरूप जीवन में क्या बदलाव आएंगे. 

मंगल का गोचर इन राशियों के लिए है खास | Mars Transit is special for these zodiac signs

वृषभ (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल का गोचर वृषभ राशि के लिए शुभ है. इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा. किसी बड़े विवाद से छुटकारा मिल सकता है. आत्मविश्वास मजबूत रहेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए भी मंगल का गोचर शुभ साबित होगा. इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनका प्रमोशन हो सकता है. इसके अलावा जो बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें भी मुनाफा प्राप्त होगा.

Angarak Yoga 2022: अंगारक योग इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ, आने वाले दिन होंगे लकी

कर्क (Cancer)- मंगल का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए मंगलकारी माना जा रहा है. इस दौरान लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन का काम पूरा होगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए मंगल का गोचर शुभ साबित होगा. इस अवधि में मंगल देव की कृपा से नई नौकरी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. 

Advertisement

सिंह (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल का गोचर सिंह राशि वालों के लिए खास साबित होगा. दरअसल मंगल गोचर की अवधि में आर्थिक उन्नति होगी. इस दौरान परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. बिजनेस में आर्थिक निवेश से अतिरिक्त धन लाभ हो सकता है.

Advertisement

Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिन इन 5 राशियों के लिए वरदान के समान, बरसेगी शिवजी की कृपा!

Advertisement

धनु (Sagittarius)- मगल का राशि परिवर्तन धनु राशि से संबंधित जातकों के लिए खास माना जा रहा है. मंगल गोचर की अवधि में जिस काम में हाथ लगाएंगे, वह सफलतापूर्वक पूरा होगा. आमदनी में बढ़तरी होगी. 

Advertisement

कुंभ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ संकेत लेकर आने वाला है. लव लाइफ शानदार रहने वाली है. इस दौरान रिश्तों में मधुरता आएगी. जो लोग काफी समय से नई गाड़ी या घर लेने की सोच रहे हैं, उनका यह सपना पूरा हो सकता है. आर्थिक और शारीरिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.

Sawan Shaniwar: सावन का चौथा शनिवार इन 3 राशियों के लिए बेहद खास, शनिदेव की बरसेगी कृपा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article