Makar Sankranti Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल, मकर संक्रांति के इन शुभकामना संदेशों को पढ़कर खुश हो जाएगा दिल

Makar Sankranti Messages: मकर संक्रांति की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस शुभ पर्व पर आप भी अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 23 mins
M

Makar Sankranti 2024: पंचांग के अनुसार, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने को मकर संक्रांति कहा जाता है. मकर संक्रांति के साथ ही खरमास की भी समाप्ति होती है जिससे मांगलिक कार्य एकबार फिर शुरू हो जाते हैं और शादी-विवाह के मुहूर्त निकलने लगते हैं. मकर संक्रांति को उत्तर भारत में संक्रांत कहकर भी पुकारते हैं तो कहीं इसे उत्तरायण, बिहू, पोंगल तो कहीं खिचड़ी (Khichdi) कहकर बुलाया जाता है. घरों में इस दिन खिचड़ी पकाई जाती है तो बच्चे और बड़े सभी मिलकर इस दिन पतंग उड़ाते हैं. इस शुभ अवसर पर आप भी भेज सकते हैं अपने सभी परिचितों, रिश्तेदारों और दोस्तों को मकर संक्रांति की बधाई इन खास शुभकामना संदेशों से. 

Makar Sankranti 2024 date : मकर संक्रांति क्यों है इतनी खास, यहां जानिए इस पर्व से जुड़ी 4 रोचक बातें

मकर संक्रांति के शुभकामना संदेश | Makar Sankranti Wishes 

खुशियां आपके आंगन में आए, 
जीवन में नई उम्मीदें सजाए, 
मकर संक्रांति का ये पावन पर्व, 
आपको ढेर सारी खुशियां दिलाए. 
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

Advertisement

सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जो बस खुशियों से भरा होगा. 
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

Advertisement

कोई न काट सके आपकी पतंग
टूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास की
आओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणें
जैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

Advertisement

सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग. 
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

Advertisement

भगवान भास्कर आपको और आपके परिवार को
सदा यश, वैभव और सुख-समृद्धि प्रदान करें
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

तिलकुट की खुशबू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नए साल का पहला त्योहार.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
सूर्य ने बदली अपनी राशि
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी,
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार. 
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

पल पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी न हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

चिंटू मुन्नू जल्दी आओ,
तिल्ली के लड्डू गब-गब खाओ,
लूटेंगे खूब पतंग इस बार,
आया है मकर संक्राति का त्‍योहार.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदात, राजधानी में कानून व्यवस्था का कैसे सुधरेगा हाल?
Topics mentioned in this article