भारत के इन 5 प्रसिद्ध जैन मंदिरों में जरूर करें दर्शन, दूर-दूर से आते हैं यहां पर श्रद्धालु

इस साल महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन जैन धर्म के अनुयायी भगवान महावीर की शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं साथ ही, प्रसिद्ध जैन मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत के सबसे बेहतरीन जैन मंदिरों में से एक रणकपुर जैन मंदिर है.यह अरावली पहाड़ियों में बसा है.

Jain mandir in India : हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है. मान्यता है इसी दिन जैन समुदाय के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था. इस साल महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन जैन धर्म के अनुयायी भगवान महावीर की शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं. साथ ही प्रसिद्ध जैन मंदिरों में दर्शन के लिए भी पहुंचते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं 5 जैन धर्म मंदिरों के बारे में, जहां पर आप महावीर जयंती के दिन दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.

वास्तु एक्सपर्ट से जानिए राशि के अनुसार कौन से ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए

जैन धर्म के प्रसिद्ध मंदिर

रणकपुर जैन मंदिर, राजस्थान

भारत के सबसे बेहतरीन जैन मंदिरों में से एक रणकपुर जैन मंदिर है.यह अरावली पहाड़ियों में बसा है. यह देखना दिलचस्प है कि 1,444 बारीक नक्काशीदार संगमरमर के खंभों में से प्रत्येक में एक अलग डिजाइन है. इसकी आश्चर्यजनक वास्तुशिल्प को जैन परंपरा में रुचि रखने वालों को एकबार जरूर देखना चाहिए. 

गोमतेश्वर मंदिर, कर्नाटक

कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में स्थित यह मंदिर भगवान गोमतेश्वर की 18 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है, जिसे एक ही ग्रेनाइट ब्लॉक से तराश कर बनाया गया है. इस इंद्र-गिरि के रूप में भी जाना जाता है. आपको बता दें कि यह भव्य प्रतिमा 30 किमी दूर से दिखाई देती है, हालांकि, इसे करीब से देखने के लिए लगभग 700 सीढ़ियां चढ़ना पड़ेगा. यह जैन मंदिर दक्षिण भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले जैन तीर्थ स्थलों में से एक है.

Advertisement

दिलवाड़ा मंदिर, राजस्थान

माउंट आबू के पास 11वीं शताब्दी में निर्मित ये पांच मंदिर भगवान आदिनाथ, नेमिनाथ और महावीर स्वामी सहित विभिन्न तीर्थंकरों को समर्पित है. इस मंदिर में की गई उत्कृष्ट संगमरमर की नक्काशी प्राचीन जैन शिल्पकारों के कौशल को प्रदर्शित करती है. 

Advertisement

श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर, दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर अपनी असामान्य लाल बलुआ पत्थर की संरचना के लिए जाना जाता है. यह मंदिर चांदनी चौक के पास स्थित है. इसमें ऊंचे लाल रंग के शिखर और एक बड़ा गुंबद है. यह मंदिर मुगल काल के दौरान बना था, जो मुगलकाल में जैन समुदाय के प्रभाव को दर्शाता है. 

Advertisement

सोनागिरी मंदिर, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में सोनागिरी मंदिर भी एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल है. यहां पर 100 से ज़्यादा मंदिर हैं, ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां कई तपस्वियों ने मोक्ष प्राप्त किया था. यहां का 57वां मंदिर, जिसमें भगवान चंद्रप्रभु की 11 फीट ऊंची मूर्ति है, एक बार जरूर देखनी चाहिए. इस मंदिर का यह प्रमुख आकर्षण केंद्र है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Vivo X200 Ultra, 200MP Camera वाला बेस्ट Phone, Snapdragon 8 Elite, 6000mAh Battery, Full Review
Topics mentioned in this article