Mahavir Jayanti 2024 Wishes: अपने प्रियजनों को दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं, भेजें ये खास मैसेजेस 

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर महावीर जयंती मनाई जाती है. महावीर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आज मनाई जा रही है महावीर जयंती. 

Mahavir Jayanti 2024: महावीर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे जिनका मूल नाम वर्धमान है. वर्धमान महावीर का जन्म जैन अनुयायी धूमधाम से मनाते हैं. पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर महावीर जयंती मनाई जाती है. महावीर को वर्धमान (Vardhman), वीर, सन्मति और अतिवीर भी कहा जाता है. वर्धमान महावीर ने समाज को अंहिसा और सत्य का मार्ग दिखाया था. महावीर का जन्म ईसा पूर्व 599 वर्ष माना जाता है और उनके पिता सिद्धार्थ व माता रानी त्रिशला थीं. महावीर ने अपनी तपस्या से आत्मज्ञान प्राप्त किया था और अपनी इंद्रियों समेत भावनाओं पर विजय प्राप्त की थी. महावीर जयंती के दिन आप भी अपने परिवार, रिश्तेदारों, परिचितों और प्रियजनों को महावीर जयंती के यहां दिए शुभकामना संदेश (Messages) भेजकर बधाई दे सकते हैं. 

प्रदोष व्रत के दिन इन मंत्रों का जाप करना माना जाता है बेहद शुभ, मान्यतानुसार भोलेनाथ हो जाते हैं प्रसन्न 

महावीर जयंती के शुभकामना संदेश | Mahavir Jayanti Wishes 

सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने. 

Advertisement

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन!

Advertisement

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

 क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को सत्य से जीते.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

महावीर है जिनका नाम
अहिंसा है उनका नारा
त्रिशला नंदन को
बार-बार है प्रणाम हमारा. 

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार. 

महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

महावीर स्वामी आपको भरपूर आशीर्वाद दें
आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और बाह्य करुणा के गुणों से भर दें. 
महावीर जयंती की शुभकामनाएं! 

Advertisement

भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.

Advertisement

महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन. 

महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS