महाशिवरात्रि पर इन चीजों से करें रुद्राभिषेक, मान्यतानुसार मिलेगा मनचाहा वर, प्रसन्न हो जाएंगे भोले शंकर

Maha Shivratri Puja: महाशिवरात्रि के मौके पर घरों और मंदिरों में रुद्राभिषेक किया जाता है. रुद्राभिषेक कैसे करना चाहिए और इसके फायदे क्या होते हैं, जानिए यहां.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rudrabhishek On Shivratri: शिवरात्रि पर शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं कुछ चीजें.

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि को लेकर पूरे देश में रौनक नजर आने लगी है. इस बार महाशिवरात्रि का पावन त्योहार 8 मार्च 2024, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. ऐसे में घरों के अलावा मंदिरों में भी जाकर भक्त पूजा-अर्चना करते हैं और शिवलिंग (Shivling) का रुद्राभिषेक करते हैं. कहते हैं कि रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव (Lord Shiva) अति प्रसन्न होते हैं और जातकों को मनचाहा वरदान देते हैं. लेकिन, अक्सर लोगों का सवाल होता है कि महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) कैसे करना चाहिए और उसका तरीका क्या है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रुद्राभिषेक में आपको किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.

Maha Shivratri 2024: इन भक्ति से भरे संदेशों से आप भी सभी को दे सकते हैं महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, श्रद्धाभाव से भर जाएगा मन

इस तरह से करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक

जल अभिषेक 

सबसे सरल तरीका भगवान शिव के अभिषेक करने का है कि आप उन्हें एक लोटा शुद्ध जल अर्पित करें. कहते हैं कि भगवान को शुद्ध जल चढ़ाने मात्र से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. आप चाहे तो किसी तीर्थ स्थान के जल का इस्तेमाल भी अभिषेक के लिए कर सकते हैं. कहते हैं ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Advertisement
दूध और घी से करें रुद्राभिषेक 

अगर आप चाहते हैं कि आप आरोग्य रहें और सुख संपत्ति के अलावा आपके जीवन में आनंद आए तो आप महाशिवरात्रि के दिन गाय के कच्चे दूध और शुद्ध घी (Ghee) से भगवान शिव का अभिषेक करें.

Advertisement
पंचामृत से करें रुद्राभिषेक 

महाशिवरात्रि के मौके पर आप पंचामृत यानी कि दूध, दही, शहद, चीनी, पंच मेवा जैसी चीजें मिलाकर पंचामृत बनाएं और इससे भगवान का रुद्राभिषेक करें. इससे जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Advertisement
शहद से करें रुद्राभिषेक 

स्टूडेंट अगर पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं और सफल होना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के मौके पर शहद (Honey) से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें. इससे शिक्षा में सफलता मिलने के साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है और कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है.

Advertisement
इत्र का करें इस्तेमाल

महाशिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग पर इत्र लगाने से मानसिक शांति मिलती है, इतना ही नहीं अगर आप किसी भी प्रकार के तनाव या नींद की समस्या से परेशान है तो आपको इत्र से रुद्राभिषेक करना चाहिए.

गन्ने के रस से करें रुद्राभिषेक 

शिवरात्रि के मौके पर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इससे जातकों की धन की समस्या दूर होती है और घर में समृद्धि आती है.

दही से करें अभिषेक 

दूध और घी के अलावा अगर दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाए, तो इससे किसी भी कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सकता है. साथ ही इससे ग्रह कलेश भी दूर होता है और घर में सुख-शांति आती है.

भांग से करें रुद्राभिषेक 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भगवान शिव को भांग अति प्रिय है और उन्हें भांग की पत्तियां जरूर चढ़ाई जाती हैं. ऐसे में शिवरात्रि के मौके पर यदि आप भांग की पत्तियों को पीसकर इससे शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते हैं, तो परिवार में हो रहा लड़ाई झगड़ा, बीमारियां और अन्य समस्याओं से निजात मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article