जुलाई की इस तारीख को मनाया जाएगा मां ताप्ती जन्मोत्सव, यहां जानिए इसका महत्व

आपको बता दें कि ताप्ती जन्मोत्सव मध्य प्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई शहर में विशेश रूप से मनाया जाता है, क्योंकि इसे ही ताप्ती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल ताप्ती नदी जन्मोत्सव कब है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिछले साल की तरह इस साल भी मां ताप्ती को 51 चुनरी अर्पित की जाएगी.

Maa Tapti janmoutsav 2025 : हर साल आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन ताप्ती नदी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. यह एक महत्वपूर्ण हिंदू पर्व है, जो ताप्ती नदी के उद्गम का उत्सव मनाता है. मान्यताओं के अनुसार, ताप्ती नदी सूर्य देव की पुत्री हैं और शनि देव की बहन. आपको बता दें कि ताप्ती जन्मोत्सव मध्य प्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई शहर में विशेष रूप से मनाया जाता है, क्योंकि इसे ही ताप्ती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल ताप्ती नदी जन्मोत्सव कब है. 

कब है ताप्ती जन्मोत्सव - when is tapti janmotsav

इस साल ताप्ती जन्मोत्सव 2 जुलाई दिन बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. जिसके अंतर्गत मां का अभिषेक, श्रृंगार और विशेष पूजन और आरती की जाएगी.  आपको बता दें कि शाम को होने वाली आरती जन्मोत्सव समीति द्वारा की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे. 

आपको बता दें कि इस दिन पवित्र नगरी की शोभा देखते ही बनेगी, जिसके लिए ताप्ती भक्त, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन जोर शोर से तैयारियां कर रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी मां ताप्ती को 51 चुनरी चढ़ाई जाएगी. इस साल 108 थालियों से 7 बजे महाआरती की जाएगी.  प्रचार-प्रसार के माध्यम से गांव-गांव में जन्मोत्सव में शामिल होने के आमंत्रण दिया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को जलस्त्रोतों को सहेजने का भी संदेश दिया जा रहा है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case Update: मोकामा का 'खूनी खेल'! Anant Singh को Jail | Dularchand Yadav | Bihar
Topics mentioned in this article