Maa Lakshmi की इस तरीके से करिए पूजा, सारे कष्ट होंगे दूर, जीवन में बनी रहेगी सकारात्मकता

Maa lakshmi puja niyam:  मान्यता है कि अगर देवी लक्ष्मी की नियम कानून के साथ पूजा पाठ किया जाए तो उनकी विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं. मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से सुख समृद्धि बनी रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Maa Lakshmi को प्रसन्न करने के लिए बीज मंत्रों का जाप करें.

Maa Lakshmi worship : धन की देवी मां लक्ष्मी की जिसपर कृपा बरसती है उसके जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. जीवन में सकारातम्कता बनी रहती है. उनके आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. मान्यता है कि अगर मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की नियम कानून के साथ पूजा पाठ किया जाए तो उनकी विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं. मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से सुख समृद्धि बनी रहती है. उनकी पूजा अर्चना से आर्थिक स्थिति भी ठीक रहती है. चो चलिए जानते हैं देवी लक्ष्मी की पूजा कैसे करें किन मंत्रों का जाप करें. 

Sawan Skanda Sashti 2022: सावन में कब है स्कंद षष्ठी व्रत, यहां जानें पूजा का मुहूर्त और महत्व

ऐसे करें देवी लक्ष्मी की पूजा

सबसे पहले सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी के सामने बैठकर श्री सूक्त का पाठ करें. फिर उन्हें कमल का फूल चरणों में अर्पित करें. वहीं, मान्यता है कि देवी लक्ष्मी को शंख, कोड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और गुलाब  प्रसन्न होती हैं.

देवी लक्ष्मी मंत्र

बीज मंत्र- ''ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम''
गायत्री मंत्र- ''ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ''
महालक्ष्मी मंत्र- ''ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम:''

देवी लक्ष्मी चालीसा

॥ सोरठा॥
यही मोर अरदास, हाथ जोड़ विनती करुं।
सब विधि करौ सुवास, जय जननि जगदंबिका॥

॥ चौपाई ॥
सिन्धु सुता मैं सुमिरौ तोही।
ज्ञान बुद्घि विघा दो मोही॥
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi का Lalu-Tejaswi पर निशाना! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article