Lord shiva and amratva mystry : हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 3 जुलाई से हुआ है. मान्यता है अमरनाथ वही स्थान है जहां भगवान शिव ने देवी पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था. कहा जाता है कि माता पार्वती को अमरत्व का रहस्य सुनाने से पहले भगवान शिव ने 5 प्रतीकात्मक और शक्तिशाली चीजों को त्याग दिया था. आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
Sawan 2025 : क्यों बजाते हैं शिव जी की पूजा के बाद 3 ताली, जानिए यहां महत्व
पहलगाम में नंदी - Nandiशिवपुराण के अनुसार, जब भगवान शिव माता-पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताने के लिए अमरनाथ गुफा की ओर चल रहे थे, तब उन्होंने अपने वाहन नंदी को पहलगाम में त्याग दिया था.
फिर कुछ देर चलने के बाद भगवान शिव ने अपने मस्तक पर सुशोभित चंद्रमा का त्याग कर दिया था. जिस जगह पर भोलेनाथ अपने चंद्र को छोड़ा था उस जगह का नाम चंदनवाड़ी के नाम से जाना जाता है.
इसके बाद भगवान शिव के कुछ दूर चलने के बाद वासुकी नाग का त्याग किया था. इस जगह को शेषनाग के नाम से जाना जाता है.
फिर भगवान शिव ने अपनी जटाओं से गंगाजी को मुक्त किया था. जिस जगह पर इसका त्याग किया था वह स्थान पंचतरणी नाम से जाना जाता है.
मान्यतानुसार अंत में भगवान शिव ने और कई कथाओं में भी जिक्र मिलता है कि भगवान गणेश को महागुण पर्वत पर छोड़ दिया था और उनको जिम्मेदारी दी थी कि कथा के बीच में कोई भी गुफा में प्रवेश न कर सके.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)